सैफ अली खान की पॉलीटिक ड्रामा सीरीज तांडव एमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। इसके रिलीज होने के साथ ही ये सीरीज कई विवादों में घिर गई है। यहाँ तक की इस वेब सीरीज पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। न केवल सोशल मीडिया बल्कि सभी जगह पर लोग इस वेब सीरीज का काफी लोग विरोध कर रहे हैं। जाहिर सी बात है अगर कोई आपकी भावनाओ को ठेस पहुचाये तो आप का गुस्सा होना भी जायज है लेकिन क्या दर्शको का गुस्सा इस सीरीज पर भारी पड़ेगा?
दरसल इस सीरीज के पहले एपिसोड में अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब भगवान शिव का किरदार निभा रहे है। हालाँकि यह सीन एक यूनिवर्सिटी के थिएटर का है, जिसमें मंच संचालक जीशान से पूछता है कि भोलेनाथ कुछ तो करिए। वो भगवान राम के फॉलोअर्स तो लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ रहे हैं। इस पर जीशान अयूब उर्फ़ भोलेनाथ कहते हैं कि में क्या करूं क्या में अपनी प्रोफाइल पिक चेंज कर दूं ? इस बात पर मंच संचालक कहता है कि भोलेनाथ इससे कुछ नहीं होगा। आप कुछ और कीजिए हालाँकि इस सीन में जीशान कि बात सुनकर हाल में बैठे छात्र जोर जोर से हस्ते और तालियां बजाते है ।
न केवल इस सीन में बल्कि एक और सीन है जिससे लोग काफी नाराज़ है ये सीन तब का है जब कॉलेज का एक लड़का उसी कॉलेज कि लड़की से कहता है कि जब एक छोटी जाति का लड़का एक ऊंची जाति की लड़की को डेट करता है न तो वह केवल बदला ले रहा है, सिर्फ उस एक लड़की से.’ जैसे कि इस सीन पर आपत्ति जताते हुए यूजर्स ने इस सीन को हिंदू और दलित लोगो का विरोधी प्रॉपेगेंडा बताया है.
हालाँकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता कपिल मिश्रा ने इस सीरीज को दलित विरोधी और हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक और घृणा से भरी हुई सीरीज बताया।
न केवल कपिल मिश्रा बल्कि अयोध्या के महंत राजू दास ने भी इसका बहिष्कार करने की अपील की है। महंत राजू दास ने ‘तांडव’ वेब सीरीज पर विरोध करते हुए कहा कि, ‘आखिरकार क्यों? हर बार इन फिल्मों और वेब सीरीज में हमारे हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानित किया जाता है। इसका जीता जगता उदाहरण नई वेब सीरीज ‘तांडव’ है। इस सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर को सिरीज से भगवान शिव का मजाक बनाने वाला सीन हटाने के लिए कहा गया है। और एक्टर जीशान अयूब को माफी मांगने के लिए भी कहा गया है। लेकिन जब तक सभी जरुरी बदलाव नहीं किये जाते तब तक तांडव का बहिष्कार किया जाएगा।