Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

सर्दी के मौसम में झटपट तैयार होने वाले गरमागरम मनचाऊ सूप की रेसिपी

ठण्डी का मौसम आते ही कुछ गरमा गरम खाने का मन करता है .ऐसे में झटपट और मजेदार सूप मिल जाए तो क्या बात है
Food Recipe Kshama Mishra 24 October 2019

ठण्डी का मौसम आते ही कुछ गरमा गरम खाने का मन करता है .  ऐसे में झटपट और मजेदार सूप मिल  जाए   तो क्या बात है .   तुंरत  तैयार हो जाने वाली मंचाऊ सूप कैसे बनाते है.   तो  चलिए  शुरू करें मंचाऊ सूप  बनाना   

सामग्री  

  • १ कप कटी पत्ता गोभी 
  • एक  बड़ा चम्मच बारिक कटी गाजरआधा
  • कप हरा प्याज बारीक़ कटा हुआ
  •   १ चम्मच लहसुन अदरक का पेस्ट  
  • २/३ कालियाँ बारीक कटी लहसुन
  •   २/३ बारीक़ कटी हरी मिर्च 
  •  १/२ चम्मच सोया सॉस
  •    गाजर बारीक़ कटा हुआ   
  • शिमला मिर्च बारीक़ कटी हुई
  •   १ चम्मच लहसुन  बारीक़ कटी हुई 
  •  एक कप उबला हुआ चाउमीन 

 बनाने की विधि  

  • गरम कड़ाई थोड़ा बटर डालकर कटी हुई अदरक  लहसुन डालें 
  •  अब प्याज डालें थोड़ा भूनें   
  •  थोड़ा अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें फिर कटी हुई सब्जी डालें .  
  • हल्का पकने के बाद सोया सॉस, वेनिगर डालकर  पानी  कॉर्न फ्लोर  १ चम्मच ,पानी डालकर घोल  बना  लें 
  • उबलते हुए सूप में डाल कर चलाते रहे
  • १ कप कटी पत्ता गोभी  लते रहे सूप गाढ़ा  हो जय तो उसमे स्वादानुसार नमक और काली मिर्च डालें जबतक सूप उबल रहा है .  
  • हम उबले हुए चाउमीन को तेज आंच पर छान लेंगे  हमारा सूप बनाकर तैयार हो गया