बिहार में राजनीति जोरों पर है, इसमें लगातार आरोप-प्रत्यारोप का काम जारी है। कोई लालू यादव पर हमला कर रहा है तो कोई नीतीश-मोदी की जोड़ी पर हमला कर रहा है। अब इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी कूद गई है और उन्होंने लोजपा के मुखिया रामविलास पासवान पर हमला कर दिया गया है। उन्होंने पासवान पर अब तक का सबसे करारा हमला किया है। राबड़ी देवी ने ट्वीट किया और कहा कि एक समय था जब लालू के पैरों में रामविलास पासवान गिड़गिड़ा रहे थे और इन दिनों चुनावी भाषण में रामविलास पासवान लगातार कह रहे हैं कि अपनी करनी की वजह से लालू यादव जेल में गए हैं। जब वो जेल गए तो उस समय देश में कांग्रेस का शासन था। इसी पर राबड़ी देवी ने पलटवार ने जवाब दिया है।
राबड़ी ने किए ट्वीट
आपको बता दें कि राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा कि रामविलास पासवान जी कह रहे हैं कि लालू जी अपनी करनी का फल भोग रहे है। ठीक ही बोले हैं… पासवान जैसे राजनीतिक रूप से खत्म आदमी को साल 2010 में लालू जी ने अपने कोटे से राज्यसभा का सांसद बना कर जिंदा कर दिया था। जो तब दिल्ली में मात्र सरकारी घर पर रहने के लिए लालू जी के पैरों में गिर गिड़गिड़ा रहे थे।
इतना ही नहीं राबड़ी देवी ने आगे रामविलास पासवान पर ट्वीट के जरिये एक और हमला करते हुए कहा कि पासवान जी, इतना भी जमीर को जातिवादी भाजपाईयों के यहां पर गिरवी मत रखिए। लालू जी ने आप जैसे और नीतीश कुमार जैसे व्यक्तियों को जीवनदान दिया है। और ये काम कोई बड़े दिलवाला महापुरुष ही कर सकता है। आप जैसों के वश का यह है भी नहीं.. लालू ऐसे ही नहीं बना जाता.. कभी अलौली जाकर भी संभाल करिए।
लालू को नहीं झुका सके: राबड़ी
इसके अलावा राबड़ी ने एक और ट्वीट में कहा कि रामविलास जी और नीतीश जी जैसे मौसमी वैज्ञानिक संघ की चाटुकारिता कर रहे हैं। कहीं भी फंसते हैं तो लालू नाम की चालीसा का जाप करने में लग जाते हैं। मोदी, नीतीश, रामविलास जैसे सब लोग मिलकर लालू जी को नहीं झुका सके तो अब 29 साल का बेटा तेजस्वी के पीछे पड़ गया है। जनता इनको दौड़ाएगी।