कल यानी बुधवार को राफेल घोटाले की कीमतों की जांच करने के लिए पुर्नविचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने सरकार से राफेल की कीमतों से जुड़ी फाइल की मांग की. इस पर सरकार ने साफ साफ कह दिया कि राफेल की फाइल रक्षा मंत्रालय से चोरी हो चुकी है.
इतना ही नहीं भारत सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अटॉनी जनरल केके वेणुगोपाल ने राफेल डील की जांच सीबीआई से भी कराए जाने का विरोध करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो देश को बड़ा नुकसान होगा. बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल की दलाली खाने का आरोप लगा रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट में सरकार द्वारा यह कहे जाने पर कि राफेल से जुड़ी फाइलों की चोरी हो गई है, इस पर विपक्षी दल पीएम मोदी और सरकार पर जबर्दस्त तरीके से हमलावर है.
Rafale papers are stolen, so says Modi govt in SC. Will J L Nehru take the moral responsibility and Resign !
— ashutosh (@ashutosh83B) March 6, 2019
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर सीधे सीधे रक्षा सौदे से जुड़े फाइलों को गायब कराने की आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाने की मांग कर दी. इसके बाद से देश की राजनीति में भूचाल आया हुआ है. राहुल ने कहा है कि राफल सौदे के दस्तावेजों में साफ लिखा हुआ है कि इसमें रक्षा मंत्री के साथ ही पीएम मोदी ने भी दूसरे पक्षों से साफ बातचीत की थी, ऐसे में वो जिम्मेवारी से कैसे बच सकते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने राफेल सौदे की बाईपास सर्जरी करके रख दी है. किसी भी तरह से अपने पूंजीपति दोस्त अनिल अंबानी को इस सौदे की आड़ में लाभ पहुंचाया जाए, इसकी कोशिश की गई है. अब सरकार नया बहाना बना रही है कि फाइल गायब हो चुकी है.
जैसे ही सुप्रीम कोर्ट की खबर सामने आई लोगों ने सोशल मीडिया पर मजे लेने शुरु कर दिए. सबने यह बताना शुरु कर दिया कि ये फाइल पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के पास है. इस दौरान फाइलों के साथ पंडित नेहरु की कई पुरानी तस्वीरें लोगों ने वायरल कर दी. असल में अपनी हर असफलता के लिए नरेंद्र मोदी और पूरी भारतीय जनता पार्टी बार बार पंडित नेहरु को ही कोसती है, इस वजह से अब यह मजाक का विषय बन गया है, हालांकि जनता के मन में अब सचमुच राफेल की असल कीमतों को लेकर कौतूहल बढ़ता जा रहा है।
Pandit Nehru stealing Rafale Deal files from the office of Defence Ministry in order to stop Narendra Modi from working. (2019) pic.twitter.com/bfpiN7IyWA
— History of India (@RealHistoryPic) March 6, 2019
We cannot tell you if #Rafale papers were A4 or legal size. Amit Shah – there were 250 Rafale pages. .. There is proof.. soon.. FIR against #Nehru.
— dr.s.choubey_2 (@choubey_2) March 6, 2019