TaazaTadka

राहुल ने छोड़े ऐसे बाण कि मोदी उतर गए हिंदू मुसलमान पर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जिन्हें विरोधी पप्पू कहकर उनका मजाक उड़ाते हैं, उन्होंने अपने तरकश से ऐसे तीर चलाए है जिससे पीएम नरेंद्र मोदी पूरी तरह से तिलमिला चुके हैं. पीएम मोदी सबका साथ सबका विकास की रट लगाते लगाते एक बार फिर से हिंदू मुस्लिम पर उतर गए हैं.

पीएम मोदी ने अपनी एक जनसभा के दौरान कहा कि,

कांग्रेस ने हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता, कांग्रेस के नेता ये कान खोल कर सुन लें.

मतलब साफ है कि अब पीएम मोदी के पास गिनाने को कुछ भी नहीं बचा है. अब वो इस लोकसभा चुनाव को हिंदू, मुसलमान में बदलना चाहते हैं. इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी अपने भाषणों में हिंदू बनाम मुस्लिम की बात कर रहे हैं.

राहुल गांधी के तीर से घायल

राहुल गांधी ने साफ तौर पर अपने वायदों को गिनाते हुए कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आती है तो न्याय योजना की शुरुआत की जाएगी और इसके साथ ही केंद्र सरकार में रिक्त पड़े 22 लाख पदों पर 31 मार्च कें अंदर बहाली की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. मालूम हो कि राहुल गांधी के इन दोनों वायदों से पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह परेशान है. 22 लाख वैकेंसी की बात से युवा वर्ग का रुझान कांग्रेस की ओर हो सकता है.

न्याय योजना से हर परिवार को मिलेगी निश्चित

कांग्रेस ने न्याय योजना का देश के सामने पेश करते हुए कहा कि इस योजना से देश के सभी गरीब परिवारों को निश्चित आमदनी की गारंटी दी जाएगी. एक कानून बनाकर यह तय किया जाएगा कि हर भारतीय परिवार की न्यूनतम आमदनी 12 हजार रुपये मासिक हो, जिससे की वो अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर सके. अगर किसी परिवार की कुल कमाई मासिक 06 हजार रुपये है तो बाकी के 06 हजार रुपये सरकार उस परिवार की किसी वरिष्ठ महिला सदस्य के खाते में डालेगी. राहुल गांधी ने इस योजना के बहाने एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश की है.

कांग्रेस की रणनीति पर मोदी और शाह की निगाहें

साफ है कि कांग्रेस की निगाह जहां गरीबों और बेरोजगारों के वोट बैंक पर है तो वहीं भाजपा को लगता है कि राहुल गांधी की इस रणनीति का जवाब हिंदू और मुस्लिम धु्रवीकरण से ही दिया जा सकता है. 22 लाख वैकेंसी और 6000 रुपये मासिक न्याय राशि की लुभावनी घोषणा के बाद संघ परिवार भी निरंतर भाजपा के संपर्क में है.