TaazaTadka

अलगे साल होने वाली है शादीशुदा राखी सावंत की फिर से शादी

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन्हे भला कौन नहीं जनता। राखी हमेशा अपने अतरंगी अंदाज़ से लोगो को हसाती है। राखी हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हालाँकि ‘बिग बॉस 14‘ (Bigg Boss 14) के बाद राखी और भी ज्यादा सुर्ख़ियों में आ चुकी है।

हाल ही में राखी सावंत राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी में गयी थी। वहां उन्होंने कुछ ऐसी बात बोली है जो सभी को खल रही है। हुआ ये की राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी में राखी ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें राखी पहले राहुल के लिए एक गाना गाती हैं, ‘ राहुल की आएगी बारात, दिशा के रंगीले होंगे हाथ, मगन राखी नाचेगी, राखी उनकी बारात में नाचेगी। राखी ये भी कहा कि मैंने ये सुंदर नेकलेस दिशा के लिए लिया है। राहुल को शादी की खूब-खूब बधाई। अगले साल तुम सब मेरी शादी में आना। ‘

हालाँकि ये वीडियो शेयर कर राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘तो ऐसे मैं मेरे दोस्त राहुल की शादी सेलिब्रेट कर रही हूं’। राखी ने मजाक-मजाक में कैमरे के सामने कह दिया कि अगले साल तुम सब मेरी शादी में आना। हालाँकि राखी के मुताबिक उनकी शादी हो चुकी है और उनके पति विदेश में रहते है। इस बात को लेकर राखी के फैंस इसके पीछे की सारी सच्चाई चाहते है। जोकि राखी ने अब तक अपने पति की एक भी फोटो नहीं दिखाई है और नहीं वो दोनों एक साथ देखे गए है।