मेरे प्यारे भैया,
कैसे हो आप ? आशा करती हु आप ठीक होंगे,एक आप ही तो हो जिनसे मुझे सबसे ज्यादा लगाव है। में आपके साथ बहुत मेहफूज रहती हूँ। जितना आप मुझे समझते है उतना सायद पापा नहीं समझते ? मम्मी के बाद एक आप ही तो हो जिन्होंने मुझे पलकों पे बैठाया है । पापा का स्वाभाव थोड़ा गुस्से वाला है। लेकिन जब तक आप मेरे साथ होते हो तब तक मुझे पापा की डांट नही खानी पड़ती।
भैया आपको याद जब हम एक साथ स्कुल जाया करते थे। आप हमेसा जल्दी तैयार हो जाते थे,और मम्मी मुझे धीरे-धीरे तैयार करती थी। आप जल्दी तैयार होकर अपना और मेरा टिफिन पैक करते थे,मेरी वोटर बोतल रखते थे यहाँ तक की मेरे जुते भी पोलिस कर देते थे। ऐसा लगता था की में कही महारानी हूँ,सब कुछ तैयार मिलता था मुझे कुछ करना ही नहीं पड़ता था।
आपको पता है जब मेने स्कुल में लड़ाई की थी,प्रिंसिपल मेम ने आपको ओफिस में बुलाया था मेरी शिकायत करने। फिर जब हमारी छुट्टी हुई तब अपने मुझे बहुत डांटा,हालाँकि गलती मेरे नहीं थी वो लड़का मुझे रोज चिढ़ाता था। इसलिए मुझे गुस्सा आ गया मेंने उसको मेरी वोटर बोतल से मार दिया। तब अपने मुझे समझाया की “इस तरह गुस्सा नहीं करते अगर आपको कोई परेशान कर रहा है तो आप आकर मुझे बताया करो तुम्हारा भैया सब संभाल लेगा, ठीक है ” और फिर जब मुझे कोई परेशान करता था, तो में आपको बता देती थी।
एक बात बोलू भैया मुझे हमेशा डर लगा रहता,न जाने कब क्या हो जाये ? कल ही न्यूज़ में देखा एक नादान सी बच्ची को कितनी बेरहमी से मार दिया,उस बच्ची का रेप करके उसे झाड़ियों में छोड़ दिया गया । भैया उस बच्ची की गलती क्या थी ? क्या उसका लड़की होना ही उसकी गलती थी ?आज हमारे देश की एक भी लड़की सुरक्षित नहीं है। न जाने कब,कहा,क्या हो जाये। और तो और में जहाँ रहती हूँ न ये जगह सेफ नहीं मेरे लिए है क्योंकि यहाँ का माहौल भी कुछ ऐसा ही है।
भैया जब भी में ऐसा कुछ सोचती हूँ न तो रूह काँप उठती है,आखिर में भी एक लड़की हूँ,कलको मेरे साथ भी ऐसा हो सकता है। कब तक इस डर के साथ जीना पड़ेगा। भैया बस इतना चाहती हूँ,आप मुझे खुद से दूर मत करना क्योकि मनचलो का कोई भरोसा नहीं है। भैया में आपके साथ सेफ हूँ आप मुझे कुछ होने देंगे हे न ? भैया एक बहन होने के नाते में आपसे इतना तो मांग ही सकती हूँ बचपन से लेकर आज तक आप ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा,और आज भी नहीं छोड़ेंगे।
बस भैया इतनी सी ख्वाहिस है,की आप इसी तरह मेरे साथ रहे मुझे कभी अकेला छोड़ें। क्योंकि अकेली लड़की देखते ही इंसानो के अंदर हैवानियत जाग उठती है। वो ये भी नहीं सोचते की उनके घर में भी बहु बेटियां है। कोई बात नहीं मेने इस परेशानी से लड़ना सिख लिया है। लेकिन मुझे हिम्मत आपसे मिली है। और अगर आप मेरा साथ छोड़ देंगे तो में कमजोर हो जाउंगी।
बस इतना चाहती हूँ की अगर भविष्य में जीवनसाथी मिलें तो आप के जैसा ही मिलें,जो मुझे पलकों पे बैठा कर रखे। आप मेरे भाई हो और में आपकी प्यारी-सी, लाड़ली-सी छोटी बहन।
धन्यवाद मेरे भाई होने के लिए में दुआ करती हु की आपके जैसा भाई दुनिया की सभी बहन को मिले।
आपकी छोटी