Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

रवि किशन जाया बच्चन और अब अनुभव सिन्हा सभी ने सेका रोटी सुशांत सिंह की मौत पर

रवि किशन के बयान पर सबसे पहले तो संसद में ही जया बच्चन ने जवाब दे दिया। जया बच्चन ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है।
Logic Taranjeet 16 September 2020
रवि किशन जाया बच्चन और अब अनुभव सिन्हा सभी ने सेका रोटी सुशांत सिंह की मौत पर

बॉलीवुड में लंबे वक्त से जंग चल रही है, जिसमें कई लोगों ने अपनी रोटियां सेंकी है। हालांकि इस जंग की शुरुआत हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच करने से लेकर, जो धीरे-धीरे मर्डर से निकली और फिर वाया नेपोटिज्म, ड्रग्स, जिहाद से होते हुए गुम हो गई।

सुशांत का मामला बड़ा था, क्योंकि जांच होनी चाहिए थी कि एक सफल एक्टर ने सुसाइड क्यों किया या फिर उसकी हत्या हुई तो किसने की। लेकिन इस मामले में रिया चक्रवर्ती का नाम इस तरह कुछ एंकरों ने उछाला जैसे वो उनकी एक्स गर्लफ्रेंड हो। सुसाइड या मर्डर एंगल पर तो कुछ नहीं मिला लेकिन रिया का ड्रग्स कनेक्शन जरूर निकल आया जिसमें सुशांत भी जुड़े थे।

रवि किशन ने छेड़ा लोकसभा में मुद्दा

ड्रग्स का मामला आया और रिया को कस्टडी में भी भेजा गया, इस पूरे क्रम में आपको अभी तक कहीं पर बी कंगना का नाम नहीं दिखा क्योंकि उसकी जरूरत ही नहीं पड़ी लेकिन फिर लोगों ने रोटियां सेंकनी शुरु की और उनमें कंगना से लेकर कई बॉलीवुड एक्टर सामने आए, यहां तक की सुशांत के नाम पर तो बिहार चुनाव भी लड़ा जा रहा है।

अब ये मामला इतना गंभीर बन गया कि संसद के पहले ही दिन रवि किशन ने सदन में उठा दिया। रवि किशन ने कहा कि ड्रग्स की लत का शिकार बॉलीवुड भी है। NCB बहुत अच्छा काम कर रहा है और मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करुंगा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा दी जाए ताकि पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके। अब रोटियां सिर्फ सत्ता पक्ष ही थोड़ी सेकेगा, विपक्ष भी अपना चुल्हा लाया है।

जया बच्चन ने सुनाई खड़ी खोटी

रवि किशन के बयान पर सबसे पहले तो संसद में ही जया बच्चन ने जवाब दे दिया। जया बच्चन ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है। जया बच्चन ने कहा कि कुछ लोगों की वजह से आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते हैं। मुझे कल बहुत बुरा लगा जब लोकसभा के एक सदस्य, जो खुद इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खराब बोला। जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।

तापसी और अनुभव सिन्हा ने भी ट्विटर पर घेरा

अब संसद में अगर मुद्दा गूंज गया है तो फिर इंडस्ट्री के लोग कैसे पीछे रहते। जया बच्चन की राज्यसभा में दी गई स्पीच को लेकर एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुभन सिन्हा ने भी ट्वीट किए हैं। बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने जया बच्चन के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूं।

जिनको पता नहीं वो देख लें, रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है। इसके बाद तापसी पन्नू ने भी जया बच्चन को लेकर ट्वीट किया है और लिखा कि हम लोग हमेशा नई पहल, वजहों और जागरूकता अभियानों के लिए खड़े रहे हैं। अब यह पेबैक का टाइम है। एक बार फिर इंडस्ट्री की महिला ने अपनी आवाज बुलंद की… रिस्पेक्ट…

अनुभव सिन्हा ने मांगा रवि किशन से जवाब

अनुभव सिन्हा ने एक और ट्वीट कर रवि किशन पर भी निशाना साधा। बॉलीवुड डायरेक्टर ने भोजपुरी एक्टर रवि किशन को लेकर ट्वीट किया कि बड़ा आभारी हूं भाई रवि किशन का कि संसद में बॉलीवुड और नशे पर बातचीत की। थोड़ी बात भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की भी करें। पिछले 30 साल से इस भाषा और उस कला के सीने पर नंगा नाच करके एक पूरी पीढ़ी में जो अश्लीलता का जहर घोला गया है उस पर भी बात होनी है। जिम्मेदार हैं वो।

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.