TaazaTadka

रविशंकर प्रसाद : मॉनसून सेशन से पहले क्यों शुरू हुयी जासूसी कांड की कहानी?

जासूसी कांड (Pegasus) को लेकर कांग्रेस पार्टी Central Government  पर आरोप लगा रही है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की तरफ से  प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री खुद Opposition party  के नेताओं और पत्रकारों और खुद के मंत्रियों की जासूसी कराते हैं, जिसका सबूत मिल चूका है इतना ही नहीं, राहुल गांधी का भी जासूसी कराया गया है। कांग्रेस ने न केवल पूरे मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा बल्कि प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका की भी जांच करवाने की मांग की।

इस तरफ बीजेपी के बचाव में देश के पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद ने जासूसी की मीडिया रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया । हालाँकि रविशंकर प्रसाद ने ये सवाल भी उठाया कि आखिर मॉनसून सत्र  (Monsoon Session) से पहले ही पैगासस की ये कहानी सामने कैसे आ सकती है।

रविशंकर प्रसाद ने ये भी कहा कि कांग्रेस ने जो भी आरोप लगाए हैं वो सरे आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने ये भी कहा की ये वही कांग्रेस पार्टी है जिसने गलवान घाटी के भी सुबूत मांगे थे तो इनसे उम्मीद भी क्या की जा सकती है। बीजेपी ने कांग्रेस की तरफ से लगाए सभी आरोपों को ख़ारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास ही जासूसी करने का है।

प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस के समय पर जासूसी की शिकायत की थी। कांग्रेस के नेताओं ने बेसलेस आरोप लगाए हैं। हालाँकि इस मामले में अभी तक एक भी सुबूत सामने नहीं आया जो भारत सरकार को सीधें लिंक करता हो। उन्होंने ये भी कहा कि देश में जो उन्नति हो रही हैं उसकी वजह से कहीं ना कहीं भारत को टारगेट किया जा रहा है।