नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एक ऐसा नाम जिसने पूरे देश का नाम विश्व में रौशन किया है। इतिहास में इनका नाम अब गोल्डन अक्षरों से लिख दिया गया है, क्योंकि हाल ही में खत्म हुए ओलंपिक्स (Olympics) में वो पहले भारतीय बने हैं जो एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीत सके हैं। तब से लेकर आजतक उन्हें गोल्डन बॉय, नेश्नल क्रश, देश का बेटा कहा है। वो इसके पूरी तरह से हकदार है, टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड जीतने के बाद से हर रोज खबरों में बने हुए हैं। कभी कोई इन्हें बुलाकर सामूहिक नृत्यकला का प्रदर्शन कर रहा है। तो कोई इंटरव्यू के नाम पर उनकी गर्लफ्रेंड्स की संख्या पूछ रहा है। और नीरज चोपड़ा हैं कि प्रैक्टिस की खोज में बैठे हैं। लेकिन इससे हमें क्या फर्क पड़ता है क्योंकि चढ़ते सूरज को सलाम किए बिना तो हमें चैन भी नहीं मिलेगा।
इसी सब में नीरज चोपड़ा का एक इंटरव्यू हुआ, जो कि बेहज ज्यादा वायरल हो गया। क्योंकि इस इंटरव्यू के बाद सांप्रदायिकता भड़काने वालों के कान खड़े हो गए और फिर एक बार मौका मिला एक तबके और एक देश के पीछे पड़ने का। दरअसल 25 अगस्त को हुए इंटरव्यू में नीरज ने एक किस्सा बताया जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे टोक्यो में अपने पहले थ्रो के दौरान वो थोड़े परेशान हो गए थे। जिसका कारण था उनका जैवलिन जो उन्हें मिल नहीं रहा था। नीरज ने बताया कि बाद में उन्होंने देखा कि पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम उनके जैवलिन से प्रैक्टिस कर रहे हैं और फिर नीरज ने अरशद से अपना जैवलिन वापिस लिया और उसी से थ्रो किया और देश की झोली में गोल्ड लाकर डाल दिया।
बस फिर क्या था जब बात हो पाकिस्तान की तो उसकी इंतजार में तो बहुत से लोग बैठे ही रहते हैं, क्योंकि ये ऐसा नाम है जिसके दम पर बहुत से लोग चुनाव जीत जाते हैं, सवाल पूछने वालों के सवाल खत्म हो जाते हैं। नीरज के इन कमेंट्स के बाद भारतीय सोशल मीडिया पर एक अलग ही चीज दिखी और लोगों ने अरशद को जाने क्या-क्या बता दिया। कोई उन्हें चोर तो कोई आतंकवादी कहने में लग गया। नीरज ने कई बार कहा है कि अरशद उनके बेहद कास दोस्त है, लेकिन दक्षिणपंथी सोच वालों को इससे क्या मतलब उन्होंने नाम सुना अरशद वो भी पाकिस्तानी तो बस चल पड़ा उनका इंजन और फेक न्यूज से लेकर अपना एजेंडा चलाने लग गया। वैसे कुछ लोगों को जैवलिन या भाले के नाम पर राणा प्रताप भी याद आ आते हैं।
इन लोगों ने ट्विटर फेसबुक से लेकर अपनी टू रूपीस वेबसाइटों पर भी गंदगी मचानी और लोगों के दिमाग में फिर से जहर ढोलना शुरु कर दिया। इनकी गंदगी इतनी ज्यादा मच गई कि साफ करने के लिए फिर से गोल्डन बॉय को भाला उठाना पड़ा। नीरज ने अपनी बात पर खुद सामने आकर सफाई दी है। उन्होंने ऐसी टुच्ची हरकतें कर रहे लोगों को बिना भाले के ही दूर तक फेंक दिया है। नीरज ने एक वीडियो ट्वीट कर अपना पक्ष रखा है। आपको बता दें कि स्पोर्ट्स में एक-दूसरे की चीजों का देखना बेहद आम बात होती है। अब अरशद टोक्यो तक क्वालिफाई करके नीरज का जैवनिल चुराने तो गए नहीं होंगे।
मेरी आप सभी से विनती है की मेरे comments को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए। Sports हम सबको एकजूट होकर साथ रहना सिखाता हैं और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है 🙏🏽 pic.twitter.com/RLv96FZTd2
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 26, 2021
नीरज ने ट्वीट की अपनी वीडियो में उन सभी दक्षिणपंथी सोच वालों के मुंह पर तमाचा मारा है और कहा है कि मेरी आप सभी से विनती है कि मेरे कमेंट्स को अपने गंदे एजेंडे को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाएं। खेल हम सबको एकजुट होकर साथ रहना सिखाता हैं और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है। नीरज चोपड़ा ने कहा कि अरशद नदीम ने कोई नियम नहीं तोड़ा है। उन्होंने जो कुछ किया नियमों के दायरे में रह कर किया है।
बाकी रही आतंकवादी वाली मानसिकता के लोग कैसे हैं ये सबको पता है। इसलिए उन पर जो भी कहा जाए वो बेकार ही होगा। इन जहरीले लोगों को बेहद अच्छे से पता है कि ये क्या कर रहे हैं। लेकिन इनके मुंह लगने की कोई जरूरत नहीं है, इन पर अपना समय खराब ना करें और नेटफ्लिक्स पर जाकर कोई समझदारों वाला शो देख लो।