Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

रोमांटिक सीन शूट करते समय सच में बहक गए थे ये सुपरस्टार

रोमांटिक सीन शूट करते समय सच में बहक गए थे ये सुपरस्टार

बॉलीवुड (Bollywood) फिल्में अपने एक्शन और रोमांस के लिए ही चलती हैं। ऐसे में बोल्ड सीन्स का तड़का उन्हें रफ्तार देने का काम करता है। लोगो को एंटरटेन करने के लिए एक्ट्रेसेस को कई बोल्ड सीन्स भी देने होते हैं। लेकिन कई बार रोमांटिक सीन्स शूट करने के दौरान उन पर एक्टर इतने पर्सनल हो जाते हैं कि वो सीन के बारे में भी भूल जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो रोमांटिक सीन शूट करते समय बहक गए थे।

दयावान

फिल्म “दयावान” में माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना के बीच एक रोमांटिक सीन शूट होना था। उस दौरान वे एक-दूसरे में इतना ज्यादा खो गए थे कि उन्हें सीन कट होने का ध्यान ही नहीं रहा। हालांकि आज भी माधुरी को अपने उस किसिंग सीन को लेकर पछतावा है।

Read More :  32 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म के लिए माधुरी की हुई थी खूब आलोचना, जानिए ‘दयावान’ के रोचक किस्से

माई हस्बैंड्स वाइफ

माई हस्बैंड्स वाइफ की शूटिंग के दौरान एक्टर राखी वोहरा बेकाबू हो गए थे। उन्होंने एक इंटीमेट सीन के दौरान अलिशा खान से जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। अलिशा का आरोप था कि वोहरा ने जानबूझकर रूम भी लॉक कर दिया था।

मार्ग

बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट की फिल्म मार्ग में विनोद खन्ना डिंपल कपाड़िया का एक इंटिमेट सीन था। शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना खुद पर कंट्रोल खो गए थे और डायरेक्टर के कट बोलने के बावजूद भी काफी देर तक टेंपल को किस करते रहे थे। इस इंसीडेंट के बाद डिंपल सदमे में थी महेश भट्ट ने डिंपल से इसके लिए माफी मांगी थी।

ए जेंटलमैन

फिल्म जेंटलमैन की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड Actress  जैकलिन फर्नांडीस और बॉलीवुड Actor सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक किसिंग सीन था। जब इस सीन की शूटिंग हो रही थी। तब यह दोनों किसिंग सीन में इतना डू’ब गए कि डायरेक्टर के कट बोलने के बावजूद भी नहीं रुके।

ये जवानी है दीवानी

सुपरहिट फिल्म ये जवानी है दीवानी में एक इंटिमेट सीन की शूटिंग हो रही थी। जिसमें एक्टर रणबीर कपूर और अभिनेत्री एवलीन शर्मा थे। लेकिन डायरेक्टर ने रणबीर कपूर को कट कहा लेकिन उन्हें यह सुनाई नहीं दिया और एवलिन शर्मा के साथ रोमांटिक सीन कंटिन्यू करते रहे।

Komal Yadav

Komal Yadav

A Writer, Poet and Commerce Student