TaazaTadka

टॉप 10 रोमांटिक वेब सीरीज जो आपको 2021 में जरूर देखनी चाहिए

प्यार की बात करे तो प्यार एक ऐसा अहसास है जो जिंदगी में एक ही बार होता है। लेकिन हमारे बॉलीवुड ने प्यार की कई परिभाषा दी है। लेकिन अब ना वेब सीरीज का दौर है और अगर रोमांटिक वेब सीरीज की बात की जाये तो यहाँ प्यार तो वही होता है पर उसको बताने का ढंग अलग होता है। जो आपको इन प्यारी कहानियों का दीवाना बना देगा।

आइए हम आपकी बेसबरी को ख़त्म करते है और आपको उन रोमांटिक वेब सीरीज से मिलाते है जिनकी स्टोरी से आप की शामें और भी हसीन हो जाएँगी।

#1 नेवर किश योर बेस्ट फ्रेंड (Never Kiss your Best Friend )

यहाँ बहुत ही प्यारी दोस्ती को प्यार में बदल दिया जाता है। दो दोस्त आपस में जिस तरह रहते है और फिर उन दोनों के बीच प्यार का एहसास पनपने लगता है।

#2 दिल ही तो है सीजन ३ (Dil hi toh hai season ३)

दो बेहद ही सफल सीजन के बाद फिर से एक सीजन के साथ लौट आया है सीजन ३। सीजन ३ की स्टोरी में एक परिवार की कहानी को दर्शाया गया है।

#3  ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 2 (Broken but Beautiful Season 2)

रोमांटिक वेब सीरीज में ये स्टोरी बहुत ही बेस्ट है क्योंकि एक टूटे हुए दिल के साथ भी इंसान आगे बढ़ता और फिर अपने प्यार को पा लेता है। 

#4  इट हेपन्ड इन कलकत्ता (It happened in Calcutta )

यह कहानी कलकत्ता शहर के चारों ओर घूमती है। यह आपको 1960 के दशक की ओर ले जाती है। गांव की एक लड़की मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेती है और वहां उसे एक लड़का मिलता है जिससे वह प्यार कर बैठती है। तो बस यहाँ दर्शाया गया है।

#5 हम तुम एंड धेम (Hum Tum and Them )

इस कहानी में माता पिता की दोबारा सदी का कांसेप्ट है। यहाँ बच्चे एक लड़की (शिवा) और एक लड़का (yudi) दोनों ही सिंगल पेरेंट्स है जिनको मिलाने की कोशिश कर रहे है उन दोनों के बच्चे।

#6 कॉलेज रोमांस सीजन २ (College Romance season 2)

इस कहानी में ३ दोस्तों (ट्रिप्पी, करण और नायरा ) दिखाया गया है जोकि एक कॉलेज के छात्र है। कॉलेज की सबसे हॉट लड़की को कारन से प्यार हो जाता है जबकि ट्रिप्पी को एक फ्रेशर कॉलजे स्टूडेंट को पाने का प्रयास कर रही है।

#7 बारिश सीजन 2 (Baarish season 2 )

इस सीरीज में एक रिश्ते के बिच आयी कुछ गलतफ़हमियों को दूर करने की कोशिश की जाती है। किस तरह इतनी गलतफहमियों के बाद भी अपने रिश्ते को संभाला जाता है इस बात को बहुत ही अच्छे से बताया है।

#8  परमानेंट रूममेट्स (Permanent Roommates )

यह वेब सीरीज एक युवा कपल की है तान्या और मिकेश जो तीन साल की लंबी दूरी के रिश्ते में होने के बाद, शादी की संभावना का सामना करते हैं।

#9  चीज़केक (Cheesecake )

इस वेब सीरीज में एक शादीशुदा जोड़े नील और समीरा की बात की गयी है।शादी के तीन साल बाद दोनों एक-दूसरे से बोर हो गए हैं।लेकिन एक दिन उनके जीवन में एक कुत्ता (चीज़केक) घुस आता है। और बस फिर उस कुत्ते की वजह से उनके बीच का रिस्ता सुधरने लगता है।

#10  फ्लेम्स सीजन 2 (Flames Season 2 )

इस कहानी में एक युवा रोमांस को दर्शाया गया है। ट्यूशन में एक नयी लड़की के आने से रजत उसके प्यार में गीर जाता है। और सुरु होती है है प्यारी सी लवस्टोरी।