TaazaTadka

शहीद के परिवारजनों का मोदी को दो टूक जवाब, शहीदों पर न करें राजनीति, अपने मन से करेंगे वोट

नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद बीजेपी नेताओं ने देश की बाकी पार्टियों से अपील की थी की इसपर राजनीति नहीं होनी चहिये लेकिन बाद में खुद राजनीति करने लग गए| यहाँ तक की पुलवामा हमले के नाम पर खुद पीएम मोदी वोट मांग रहे हैं|

मंगलवार को महाराष्ट्र के लातूर में मोदी ने कहा कि

क्या आपका पहला वोट बालाकोट एयर स्ट्राइक के लिए हो सकता है?

इसका जवाब देते हुए शहीद की भतीजी ने कहा कि

मेरा जहाँ मन होगा मैं वहां वोट दूँगी और इसमें मोदी को राजनीति नहीं करनी चहिये|

ये बोली भतीजी

पुलवामा हमले में शहीद हुए मैनपुरी के जवान राम वकील की भतीजी सपना का एक विडियो वायरल हो रहा है| इसमें सपना कहती नजर आ रहीं हैं कि शहीद हुए जवानों पर पीएम मोदी को राजनीति नहीं करनी चहिये| हमारा जहाँ मन होगा हम वहां वोट देंगे| सपना का कहना है कि वो पहली बार वोट करने जा रही हैं और उनका जहाँ मन होगा वो वोट करेंगी और पीएम सेना के नाम पर वोट मांग रहे हैं जो की गलत है| इसके साथ सपना ने कहा कि मेरे चाचा के परिवावालो का ध्यान मोदी को रखना चहिये|

मोदी ने की अपील- आपको बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के लातूर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए ये बात कही थी| मोदी ने पहली बार वोट कर रहे नव-मतदाताओ से कहा कि क्या आपका वोट पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को समर्पित हो सकता है क्या| इसके अलावा उन्होंने बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया| आपको बता दें कि इसके बाद लगातार कई सारे बड़े राजनीतिक विचारक मोदी की आलोचना कर रहे हैं|

जाहिर है कि सेना के नाम पर राजनीति ना करने की सीख देने वाले बीजेपी नेता समेत पीएम मोदी आये दिन सेना के नाम पर वोट मांगते हैं| बात चाहे उरी की हो या फिर बालाकोट की हर एक बार ऐसा देखा गया है|