एक बार फिर अपने प्रतिभाशाली प्रतिभागियों के साथ डांस रियलिटी शो वापस आ रहा है। शिला शेट्टी ,गीता कपूर और अनुराग बासु इस शो की जान है। हर बार की तरह इस बार भी आनंद आएगा।
इस साल शिल्पा शेट्टी हिंदी को सीखते हुए नजर आएँगी और इस नेक काम में उनकी मदद करेंगे अनुराग बासु। शिल्पा चाहती है की इस बार हिंदी सही -सही बोला जाये। इस लिए वो कम से कम इंग्लिश शब्दों का प्रयोग करेंगी। इसके लिए उन्होंने अनुराग बासु की मदद ली है और अपने दैनिक लाइफ में भी हिंदी बोलने या यु कहिये हिंदी के सब्दो का प्रयोग कर रही है।
शिल्पा सेट पर भी हिंदी के भरी शब्दों का प्रयोग कर रही है ,ऐसा देखना बड़ा प्रभावशाली लगता है। जहा भी वो फस रही है वो बिंदास रूप से अनुराग का मदद ले रही है। कहना होगा कि अनुराग भी पूरी तरह कमर कसकर तैयार है की इस बार शिल्पा को हिंदी सीखा ही देते है।
उन्होंने शिल्पा को अधिक से अधिक हिंदी शब्दों का प्रयोग करने को कहा है। ऐसा न करने पर वो उनसे फाइन भी लेते है। शिल्पा भी एक अच्छे विद्यार्थी की तरह अनुराग का कहना मान रही है ,आखिर उन्हें भी तो हिंदी शिखना है।