कोई फिल्म बॉक्सऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती है तो कोई फिल्म फ्लॉप हो जाती है। लेकिन इस पैकेज में हम बात करेंगे फिल्मों में होने वाली उन बॉलीवुड मूवी मिस्टेक्स की जिन पर आपका ध्यान भी नहीं जाता होगा। आज आपको बताते हैं बॉलीवुड मूवी मिस्टेक्स के बारे में जिनको देखकर आप भी कहेंगे- ओ माय गॉड।
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म में शाहरुख खान दो अलग अलग किरदार निभाए थे। एक तरफ फिल्म में राज बनकर जहां वो अनुष्का से फ्लर्ट करते हैं तो वहीं सुरेंदर के किरदार में अनुष्का के पति। फिल्म में दिखाते हैं कि सिर्फ मूंछ हटाके और बाल खड़े कर लेने के बाद अनुष्का अपने पति को पहचान ही नहीं पाती है। अब ऐसी बीवी कहां होती हैं जो अपने पति को ही न पहचान पाए।
चेन्नई एक्सप्रेस का गोवा इज ऑन सीन तो सभी ने देखा ही होगा। जब शाहरुख खान गुंडों और दीपिका के साथ ट्रेन में फसे होते हैं। लेकिन क्या आपने फिल्म में नोटिस किया कि शाहरुख ट्रेन एक जनरल बोगी में घुसते हैं लेकिन जब वो बाहर आते हैं तो स्लीपर बोगी होती है।
शाहिद कपूर की फिल्म हैदर में एक सीन में आप यहाँ पीछे एक और मोबाइल टॉवर हैं, और यह 90 के दशक की शुरुआत है , तो संभव नहीं है।
फिल्म 1892 में सेट की गई है और प्रत्येक टीम को प्रति ओवर 6 गेंदें मिलती हैं। हालांकि, उन दिनों, इंग्लैंड ने प्रति ओवर केवल 5 गेंदों की अनुमति दी। हाउज़ैट।
इस गाने में कैटरीना अपने सिजलिंग डांस मूव्ज से आमिर खान को इम्प्रेस करने की कोशिश करती हैं। धीरे-धीरे वे अपने कपड़े स्ट्रिप करती दिखी हैं। पहले सीन में वे डंगरी पहने नजर आती हैं, जिसमें उन्होंने ब्लैक रंग के बूट्स कैरी किए होते हैं। जैसे ही वे इसे उतारती हैं, तो अचानक स्टॉकिंग पहने दिखाई देती हैं। अब ये स्टॉकिंग कहा से आए, इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया गया।
इस फिल्म में ऐश्वर्या सलमान खान को छोड़ कर अजय देवगन के पास वापस जाने का फैसला करती है तब वो एक ब्रिज से दौड़ती हुई जाती है ।हालाँकि यह हंगरी में स्थित बहुत प्रसिद्ध स्ज़ेनेकी चेन ब्रिज है। जबकि ऐश्वर्या सलमान खान को ढूंढने इटली जाती है तो ये हंगरी के ब्रिज पर कैसे पोहच गयी।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को 1997 में Nokia Communicator फोन का उपयोग करते हुए देखा गया था। और यह फिल्म 1991 में आधारित था। इसका मतलब इस फिल्म में जो फ़ोन उसे हुआ है वो लॉन्च होने से पहले ही खरीद लिया गया है।
ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान :
अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान में उन्होंने 1795 में उन्होंने फैशनेबल धूप का चश्मा खोजने का प्रबंधन कहां से किया था? वे धूप का चश्मा 19 वीं सदी की शुरुआत में ही चलन में आ गए थे।
इस फिम्ल के एक सीन में अक्षय कुमार के पीछे जो लेडिस खड़ी है उसकी गोदमें जो बच्चा है उसके कपडे पहले सफ़ेद रंग के होते है और थोड़ी ही देर में उसके कपडे ब्लू रंग के हो जाते है।
फिल्म भाग मिल्खा भाग में फरहान अख्तर को 2012 के मॉडल रॉयल एनफील्ड को चलाते हुए देखा गया था, जब कहानी को 1950 में स्थापित किया गया था।
शोले में, रामगढ़ गाँव में बिजली नहीं है। फिर उनके पास ओवरहेड पानी की टंकी कैसे और क्यों है जो टैंक में पानी भरने के लिए मोटर की जरूरत होती है तो कैसे मुमकिन है?
इस फिल्म में सरफराज जग्गू से कहता है कि वह ब्रुग्स में पाकिस्तानी एम्बेसी में काम करता है। लेकिन ब्रुग्स में कोई पाकिस्तानी एम्बेसी नहीं है। यह ब्रसेल्स में है। तो सरफराज ने हमें बुद्धू बनाया क्या ?