Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

बॉलीवुड ऐसी मूवी मिस्‍टेक्‍स देखकर तो आप भी कहेंगे, बेवकूफ बन गए यार…

इस पैकेज में हम बात करेंगे फिल्मों में होने वाली उन छोटी छोटी गलतियां की जिन पर आपका ध्यान भी नहीं जाता होगा। धूम 3,कभी ख़ुशी कभी गम ,लगान .
बॉलीवुड ऐसी मूवी मिस्‍टेक्‍स देखकर तो आप भी कहेंगे, बेवकूफ बन गए यार...

कोई फिल्म बॉक्सऑफिस  पर  ताबड़तोड़ कमाई करती है तो कोई फिल्म फ्लॉप हो जाती है। लेकिन इस पैकेज में हम बात करेंगे फिल्मों में होने वाली उन बॉलीवुड मूवी मिस्‍टेक्‍स की जिन पर आपका ध्यान भी नहीं जाता होगा। आज आपको बताते हैं बॉलीवुड मूवी मिस्‍टेक्‍स के बारे में जिनको देखकर आप भी कहेंगे- ओ माय गॉड।

रब ने बना दी जोड़ी :

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म में शाहरुख खान दो अलग अलग किरदार निभाए थे। एक तरफ फिल्म में राज बनकर जहां वो अनुष्का से फ्लर्ट करते हैं तो वहीं सुरेंदर के किरदार में अनुष्का के पति। फिल्म में दिखाते हैं कि सिर्फ मूंछ हटाके और बाल खड़े कर लेने के बाद अनुष्का अपने पति को पहचान ही नहीं पाती है। अब ऐसी बीवी कहां होती हैं जो अपने पति को ही न पहचान पाए।

बॉलीवुड ऐसी मूवी मिस्‍टेक्‍स देखकर तो आप भी कहेंगे, बेवकूफ बन गए यार... rab ne bna di jodi

चेन्नई एक्सप्रेस :

चेन्नई एक्सप्रेस का गोवा इज ऑन सीन तो सभी ने देखा ही होगा। जब शाहरुख खान गुंडों और दीपिका के साथ ट्रेन में फसे होते हैं। लेकिन क्या आपने फिल्म में नोटिस किया कि शाहरुख ट्रेन एक जनरल बोगी में घुसते हैं लेकिन जब वो बाहर आते हैं तो स्लीपर बोगी होती है।

बॉलीवुड ऐसी मूवी मिस्‍टेक्‍स देखकर तो आप भी कहेंगे, बेवकूफ बन गए यार... pppp

हैदर :

शाहिद कपूर की फिल्म हैदर में एक सीन में आप यहाँ पीछे एक और मोबाइल टॉवर हैं, और यह 90 के दशक की शुरुआत है , तो संभव नहीं है।

बॉलीवुड ऐसी मूवी मिस्‍टेक्‍स देखकर तो आप भी कहेंगे, बेवकूफ बन गए यार... haider

लगान :

फिल्म 1892 में सेट की गई है और प्रत्येक टीम को प्रति ओवर 6 गेंदें मिलती हैं। हालांकि, उन दिनों, इंग्लैंड ने प्रति ओवर केवल 5 गेंदों की अनुमति दी। हाउज़ैट।

बॉलीवुड ऐसी मूवी मिस्‍टेक्‍स देखकर तो आप भी कहेंगे, बेवकूफ बन गए यार... laggan

धूम 3 :

इस गाने में कैटरीना अपने सिजलिंग डांस मूव्ज से आमिर खान को इम्प्रेस करने की कोशिश करती हैं। धीरे-धीरे वे अपने कपड़े स्ट्रिप करती दिखी हैं। पहले सीन में वे डंगरी पहने नजर आती हैं, जिसमें उन्होंने ब्लैक रंग के बूट्स कैरी किए होते हैं। जैसे ही वे इसे उतारती हैं, तो अचानक स्टॉकिंग पहने दिखाई देती हैं। अब ये स्टॉकिंग कहा से आए, इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया गया।

बॉलीवुड ऐसी मूवी मिस्‍टेक्‍स देखकर तो आप भी कहेंगे, बेवकूफ बन गए यार... bang bang

हम दिल दे चुके सनम :

इस फिल्म में ऐश्वर्या सलमान खान को छोड़ कर अजय देवगन के पास वापस जाने का फैसला करती है तब वो एक ब्रिज से दौड़ती हुई जाती है ।हालाँकि यह हंगरी में स्थित बहुत प्रसिद्ध स्ज़ेनेकी चेन ब्रिज है। जबकि ऐश्वर्या सलमान खान को ढूंढने इटली जाती है तो ये हंगरी के ब्रिज पर कैसे पोहच गयी।

बॉलीवुड ऐसी मूवी मिस्‍टेक्‍स देखकर तो आप भी कहेंगे, बेवकूफ बन गए यार... hum dil de chuke sanam

कभी ख़ुशी कभी गम :

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को 1997 में Nokia Communicator फोन का उपयोग करते हुए देखा गया था। और यह फिल्म 1991 में आधारित था। इसका मतलब इस फिल्म में जो फ़ोन उसे हुआ है वो लॉन्च होने से पहले ही खरीद लिया गया है।

बॉलीवुड ऐसी मूवी मिस्‍टेक्‍स देखकर तो आप भी कहेंगे, बेवकूफ बन गए यार... sssss

 

ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान :

अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान में उन्होंने 1795 में उन्होंने फैशनेबल धूप का चश्मा खोजने का प्रबंधन कहां से किया था? वे धूप का चश्मा 19 वीं सदी की शुरुआत में ही चलन में आ गए थे।

बॉलीवुड ऐसी मूवी मिस्‍टेक्‍स देखकर तो आप भी कहेंगे, बेवकूफ बन गए यार...jjjj

हे बेबी :

इस फिम्ल के एक सीन में अक्षय कुमार के पीछे जो लेडिस खड़ी है उसकी गोदमें जो बच्चा है उसके कपडे पहले सफ़ेद रंग के होते है और थोड़ी ही देर में उसके कपडे ब्लू रंग के हो जाते है।

 

बॉलीवुड ऐसी मूवी मिस्‍टेक्‍स देखकर तो आप भी कहेंगे, बेवकूफ बन गए यार... mmmm

भाग मिल्खा भाग : 

फिल्म भाग मिल्खा भाग में फरहान अख्तर को 2012 के मॉडल रॉयल एनफील्ड को चलाते हुए देखा गया था, जब कहानी को 1950 में स्थापित किया गया था।

बॉलीवुड ऐसी मूवी मिस्‍टेक्‍स देखकर तो आप भी कहेंगे, बेवकूफ बन गए यार... ssss

शोले : 

शोले में, रामगढ़ गाँव में बिजली नहीं है। फिर उनके पास ओवरहेड पानी की टंकी कैसे और क्यों है जो टैंक में पानी भरने के लिए मोटर की जरूरत होती है तो कैसे मुमकिन है?

बॉलीवुड ऐसी मूवी मिस्‍टेक्‍स देखकर तो आप भी कहेंगे, बेवकूफ बन गए यार... bbbb

PK :

इस फिल्म में सरफराज जग्गू से कहता है कि वह ब्रुग्स में पाकिस्तानी एम्बेसी में काम करता है। लेकिन ब्रुग्स में कोई पाकिस्तानी एम्बेसी नहीं है। यह ब्रसेल्स में है। तो सरफराज ने हमें बुद्धू बनाया क्या ?

बॉलीवुड ऐसी मूवी मिस्‍टेक्‍स देखकर तो आप भी कहेंगे, बेवकूफ बन गए यार... kkkk

Komal Yadav

Komal Yadav

A Writer, Poet and Commerce Student