Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

स्मृति ईरानी ने दे दिया ऐसा बयान कि पीएम मोदी ही बन गए धोखेबाज

Politics Tadka Sandeep 5 April 2019

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नेऐसा बयान दे दिया है कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को ही धोखेबाज करार दे दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते साधते स्मृति कुछ ऐसा कह गई जिससे प्रहार नरेंद्र मोदी पर हो गया. स्मृति राहुल गांधी को धोखेबाज बताना चाह रही थी लेकिन वह यह भूल गई कि वह जो आरोप राहुल गांधी पर आरोप लगा रहीं हैं, उसे पीएम मोदी पिछले चुनाव में दोहरा चुके हैं.

दो जगह से चुनाव लड़ने वाले धोखेबाज

राहुल गांधी की परंपरागत सीट अमेठी से भाजपा की उम्मीदवार और उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी के अलावा एक और सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यह अमेठी की जनता के साथ धोखा है. दो सीटों से चुनाव लड़ना धोखेबाजी है. राहुल गांधी यहां के लोगों के साथ छल कर रहे हैं. स्मृति यह कहते कहते भूल बैठी कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछला लोकसभा चुनाव एक साथ दो सीटों से लड़ा था.

मोदी ही नहीं अटल आडवाणी भी कर चुके हैं ऐसा

धारावाहिक की दुनिया से राजनीति में आने वाली स्मृति ईरानी को यह जानकारी जरुर रही होगी कि उनके पार्टी के संस्थापकों में से एक अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी भी एक साथ दो दो सीटों से चुनाव लड़ चुके हैं. वाजपेयी तो एक साथ तीन लोकसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने का कीर्तिमान बना चुके हैं. बहरहाल स्मृति ईरानी ही यह बता सकती हैं कि एक से ज्यादा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले नेता कैसे धोखेबाज हो सकते हैं !

राहुल गांधी लड़ रहें वायनाड से चुनाव

इस बार दक्षिण भारत में भाजपा के खिलाफ पनप रहे आक्रोश को भंजाने के उददेश्य से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही वो अमेठी से भी मैदान में उतरेंगे. भारतीय राजनीति में ऐसा कई बार हो चुका है कि एक नेता एक साथ दो सीटों से चुनाव लड़ता है. कई बार इसके पीछे हार का खतरा होता है तो कई बार सियासी समीकरणों को साधना पड़ता है. कांग्रेस जहां राहुल के इस कदम को सियासी समीकरण बता रही है तो वहीं भाजपा का मानना है कि राहुल गांधी की अमेठी में हार निश्चित है यही कारण हैं कि उन्होंन अपने हार की संभावना को देखते हुए सीट बदल लिया है.