आज की तारीख में सबसे ज्यादा वक्त अगर कोई कहीं पर बिताता है तो वो है सोशल मीडिया (Social Media)। आए दिन सोशल मीडिया परएक से बढ़कर एक फनी वायरल वीडियो होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो ऐसी होती हैं जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती है। दिमाग में कितनी भी टेंशन क्यों ना हो इन्हें देखते से ही हंसी छूट जाती है। हालांकि कुछ वीडियो ऐसी होती हैं जो समाज को संदेश देने का भी काम करती हैं। सोशल मीडिया कभी भी किसी को भी फर्श से अर्श पर पहुंचा देता है तो कभी भी एक संदेश वायरल कर देता है।
एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मंडप में शादी हो रही है। दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्मों के लिए मंडप में बैठे हुए हैं। तभी दुल्हन बोलती है पंडित जी रूकिए… फिर वो पास में बैठे एक शख्स से पूछती है कि क्या कहा तुमने? शायद वो दूल्हे का दोस्त रहता है। वो बेचारा अनमने मन से जवाब देता है कुछ नहीं, मैं तो शादी की बात कर रहा था। जबकि वो बोलता कुछ और है और उसकी बात दुल्हन सुन चुकी रहती है।
View this post on Instagram
तभी दूल्हा कुछ कहने के लिए मुंह खोलता है कि दुल्हन को नजर आ जाता है कि ये तो गुटखा चबा रहा है। वो पूरी तरह गुस्से में लाल होकर पहले दूल्हे के दोस्त को दो-तीन थप्पड़ जड़ती है और फिर बारी आती है दूल्हे की। वह सबके सामने गुस्से से कहती है जैसी संगत होती है वैसा ही असर पड़ता है। तुम यहां गुटखा चबा रहे हो फिर दूल्हे को एक जोरदार थप्पड़ लगाती है। दुल्हन कहती है जाओ चुपचाप पहले गुटखा थूक कर आओ। दूल्हा बेचारा चुपचाप हूं… हूं कहता है और फिर बाहर जाकर गुटखा थूक कर आ जाता है। इस पर वहां मौजूद महिलाएं और लड़कियां हंसने लगती हैं। बैकग्राउंड में शहनाई बज रही है और दूल्हा चुपचाप गुटखा थूक कर मंडप में आता है।
इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और कह रहे हैं कि दुल्हन ने अच्छा सबक सिखाया है। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गई है। यह तो नहीं पता कि ये वीडियो की पटकथा की गई या नहीं लेकिन जो भी हो गुटखा ना खाने का संदेश अच्छा दिया गया है। क्या पता ये वीडियो किसी फिल्म का सीन है या फिर ऐड का लेकिन दुल्हन का रिएक्शन एकदम ओरिजनल है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था जिसके बाद से ये काफी ज्यादा वायरल हो गई है। अब कुछ लोगों का पान, मसाला और तंबाकू प्रेम तो आपको पता ही है।
वे कुछ भी कर लेंगे लेकिन अपना गुटखा प्रेम नहीं छोड़ेंगे। यकीन मानिए इस वीडियो को गुटखा प्रेमियों को जरूर देखनी चाहिए। शायद उन्हें समझ आ जाए कि वाकई ये सेहत के लिए और इज्जत दोनों के लिए कितनी हानिकारक है। कुंवारों के लिए तो खासकर, कहीं फिर किसी दूल्हे को सरेआम थप्पड़ ना पड़ जाए। सोशल मीडिया पर इस तरह की चीजें वायरल होती है तो उसका असर समाज पर जरूर पड़ता है और काफी सकारात्मक नजर आता है।