TaazaTadka

Viral video: इस लड़के का मोबाइल ले उड़ा ये तोता कमरे में कैद हुआ ये शानदार वीडियो

Social Media में कब क्या वायरल हो जाए कभी कुछ पता नहीं चलता। कभी ऐसे वीडियो वायरल (Viral video) होंगे जिन्हें देखकर हंसी नहीं रुकती तो कभी कुछ ऐसे वीडियो भी देखेंगे जिन्हें देखकर हम भावुक हो जाते हैं। मगर इस समय जो वीडियो इंटरनेट पर वाइरल हो रहा है उसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। Viral video एक तोते  से जुड़ा हुआ है। आये देखते है इस तोते के कारनामे।

ये वीडियो सोशल मीडिया पे कई प्लेटफॉर्म में शेयर किया जा रहा है। तोते के इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है। दरअसल इसमें एक तोता (Parrot) एक आदमी का मोबाइल छीनकर हवा में लेकर उड़ गया

मजे की बात तो ये थी कि उस समय मोबाइल का कैमरा खुला हुआ था। वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक शख्स तोते के पीछे भाग रहा है मगर वो तोता उसके हाथ नहीं आता।

Parrot takes the phone on a fantastic trip. 😳🤯😂🦜 pic.twitter.com/Yjt9IGc124

इस Viral video में देखा जा सकता है कि एक  तोता करीब डेढ़ मिनट तक हवा में लगातार उड़ता रहा। इस दौरान मोबाइल उसके पंजों में होने की वजह से नीचे के खूबसूरत नजारे कैमरे में कैप्चर हो गए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि तोता खूब तेजी से सड़कों के ऊपर उड़ रहा है। उस दौरान नीचे के बहुत ही प्यारे नजारे देखते ही बनते है। इस बीच तोता कुछ देर के बाद एक घर की छत पर बैठा और दोबारा उड़ते हुए एक कार पर जाकर बैठ गया।