फिश कटलेट बनाने की विधि जाने उससे पहले बात करते हैं कुछ ख़ास पहलुओं पर. मछली में लो फैट होता है और बहुत अधिक मात्रा में प्रोटीन. ओमेगा-3 फैटी एसिड पाए जाने के कारण भी मछली स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होती है. अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा तेज दिमाग वाला बने तो उसे आज से ही मछली खिलाना शुरू कर दीजिए. मछली में मौजूद पोषक तत्व मस्तिष्क को तेज करने का काम करते हैं। मछली में मौजूद फैटी एसिड दिमाग को तेज करता है और स्मरण शक्ति बढ़ाता है.
इसके साथ ही इसमें मौजूद प्रोटीन से मस्तिष्क की नई कोशिकाओं का निर्माण होता है. हार्ट पेशेंट्स के लिए मछली बहुत फायदेमंद है. इसमें पाए जाने वाला ओमेगा-3 फैटी एसिड दिल और उसकी मांस-पेशियों को मजबूत बनाता है. जब भी मछली खाने की बात होती है तो लोग कहते हैं कि जो मछली ज्यादा खाते हैं उनके बाल लंबे, काले और मोटे होते हैं. साथ ही उनकी आंखों भी खूबसूरत दिखती हैं।पर आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मछली खाने से न केवल बाल खूबसूरत बनते हैं बल्कि इसके और भी कई हेल्थ बेनेफिट हैं, जो शायद ही किसी दूसरे मसाहारी खाने में मिलते हो.
तो ये रही फिश से जुड़ी कुछ बातें तो क्यों ना हम उससे बनने वाली किसी खास व्यंजन को बनाने की विधि जाने। जी हां हम आपको बाएंगे फिश से फिश कटलेट कैसे आसानी घर पे ही तैयार करे.
फिश कटलेट बनाने की सामग्री और विधि:
- मछलियों की हड्डियां हटा लें
- हरी मिर्च – 2 से 3
- कटा हुआ प्याज – 1/2 कप
- मैश किया उबला आलू – 3/4 कप
- कटा धनिया का पत्ता – 1 चम्मच
- मक्के का आटा – चम्मच
मैरिनेट करने के लिए-
- लाल मिर्च पाउडर – 1 1/2 चम्मच
- व्हाइट पेपर पाउडर – 1/4 चम्मच
- काली मिर्च – 1/4 चम्मच
- चाट मसाला – 1/4 चम्मच
- नींबू का रस – 1 चम्मच
- अंडा कोट करने के लिए – 1
- सूखी ब्रेड का चूरा कोटिंग के लिए – 1 1/2 कप
फिश कटलेट बनाने की विधि
- सबसे पहले मछली का बारीक काट के मैरिनेट कर लीजिए, और 1/2 घंटे के लिए रख दीजिए.(मैरिनेट की सारी सामग्री मिला लीजिए)
अब मैरिनेट की हुई मछली में हरी मिर्च, प्याज, गाजर, आलू, धनिया पत्ता और मक्के के आटे के साथ एक बर्तन में मिक्स करें.
- फिर उसमें मसाला मिलाकर मिश्रण तैयार कर लीजिए.
- अब इस मिश्रण को आठ छोटी-छोटी बॉल्स या कटलेट की शेप में बांट लीजिए.
- अंडे को फेंटकर उसमें इन बॉल्स को डुबोएं और ब्रेट के चुरे में लपेट लीजिए. इन्हें 10 मिनट के लिए फ्रिज में रख दीजिए.
- अब कढाई में तेल गरम करें और उसमें फिश कटलेट को गोल्डेन ब्राउन और कुरकुरे होने तक फ्राई कर लीजिए. इन्हें निकालकर पेपर टॉवेल्स पर रखें.
- आपकी फिश कटलेट बन कर तैयार है। सर्विस प्लेट पर निकालें और उन्हें हरी धनिया पत्ती या टमाटर की चटनी के साथ गरमा गरम परोसें.