हैदराबाद में एक डाॅक्टर के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और फिर उसकी हत्या करके उसकी लाश को जला देने की घटना के बाद दिल्ली के निर्भया कांड की दर्द देने वाली यादें ताजा हो गई हैं और दोषियों के लिए पूरा देश फांसी की सजा की मांग कर रहा है। इस वक्त #justice for priyanka readdy ट्रेंड भी कर रहा है। ताजा घटना में यूपी के उन्नाव में एक बलात्कार पीड़िता को कोर्ट जाने के दौरान जमानत पर छूटे आरोपितों द्वारा जिंदा जलाने की खबर सामने आ रही है। ऐेसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि देश में बच्चियां, लड़कियां और महिलाएं आखिर कितनी महफूज हैं। सबसे शर्मनाक बात तो इस देश के लिए ये है कि यहां केवल बाहरी और अनजान लोगों से ही नहीं, बल्कि घर में भी आधी आबादी को अपने सगे लोगों से भी खतरा है। वर्ष 2016 के एनसीआरबी के आंकड़े भी बताते हैं कि 94.6 फीसदी रजिस्टर्ड मामलों में आरोपित पीड़िता के जान-पहचान वाले जैसे कि बाप, भाई, दादा और बेटे तक निकले। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही शर्मनाक वाकयों से अवगत करा रहे हैं, जिनमें हवस की भूख मिटाने वाले अपने ही निकले।
दिल्ली के अलीपुर नेरला का बलात्कारी बाप
अगस्त, 2016 में दिल्ली के अलीपुर नेरला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब एक 13 साल की किशोरी ने अपने ही पिता पर तीन वर्षों से उसके साथ बलात्कार करने का मामला पुलिस में दर्ज कराया। उसने बताया था कि किसी को बताने पर वह उसे जान से मार डालने की धमकी देता था।
जलपाईगुड़ी में पिता, चाचा और भाई ही निकले दुष्कर्मी
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कुछ समय पहले एक 16 साल की नाबालिग ने अपने साथ दो वर्षों से दुष्कर्म करने का आरोप अपने ही पिता, चाचा और भाई पर लगाया था। इससे भी शर्मनाक चीज ये रही कि पीड़िता ने न केवल इससे हताश होकर कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की, बल्कि मां को बताने पर मां से जवाब मिला कि कोई गैर थोड़े न हैं। तुम्हारे पापा, चाचा और भाई ही तो हैं।
राजस्थान के घोंसला में मुंहबोले भाई ने ही किया बहन को गर्भवती
राजस्थान के घोंसला में खेड़ला नामक एक गांव में एक नाबालिग से उसके ही मुंहबोले भाई के एक साल तक दुष्कर्म करने की सामने आने के बाद हर कोई हिल गया था। राघवी थाने में पीड़िता के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यह लड़की तब तक 5-6 महीने की गर्भवती भी हो चुकी थी।
बरेली में ससुर की लूटता रहा बहू की अस्मत
उत्तर प्रदेश के बरेली में बीते साल सितंबर में एक चचिया ससुर के अपनी बहू के साथ लगातार बलात्कार करने की खबर सामने आई थी। इससे अजीज आकर उसका पति उसे और तीनों बच्चों को लेकर रहने के लिए शहर चला गया था। आरोपित वहां भी आ धमका था और छेड़खानी करता था। इस घटना में पुलिस की भी लापरवाही सामने आई थी।
दिल्ली के रोहिणी में मंगेतर ने ही मिटाई हवस की भूख
दिल्ली के रोहिणी इलाके में बीते जुलाई में एक युवती के साथ उसके ही मंगेतर द्वारा बलात्कार का मामला सामने आया था। मेट्रो वाक के बहाने ले जाकर वापस लौटने के क्रम में उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद पीड़िता की आवाज तक चली गई थी। आरोपित ने इसके बाद शादी से भी इंकार कर दिया था।
गुड़गांव में पिता ही करता रहा बेटी का रेप
दिल्ली से सटे गुड़गांव में वर्ष 2015 में एक मां अपनी बेटी के साथ पुलिस थाने पहुंच गई और वहां उसने अपने ही पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया कि वह अपनी 13 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा है। उसने अपनी शिकायत में बताया था कि दो माह पहले भी उसने ऐसा किया था, मगर भय की वजह से बेटी चुप रह गई थी।
यूपी के बिजनौर में ससुर और जेठ की काली करतूत
बीते सितंबर में उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक विवाहिता ने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया कि उसका ससुर और जेठ उससे छेड़खानी करते हैं और ससुर ने उसके साथ बलात्कार भी किया है। उसने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि पति को बताने पर उसने उसे जवान लड़के और लड़की की मौजूदगी में तलाक दे दिया।
मिर्जापुर में सगे भाई ने ही लूटी बहन की इज्जत
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कुछ समय पहले एक नाबालिग के साथ हवस की भूख उसके सगे भाई ने ही मिटाई। घर से सभी लोग एक धार्मिक कार्यक्रम में गये हुए थे, जब घर में उसे अकेला पाकर भाई ने इस करतूत को अंजाम दिया और भाग निकला। माता-पिता को इस पर यकीन ही नहीं हुआ, मगर उन्होंने चुनार कोतवाली में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया।
झांसी में 10 साल की बहन के साथ भाई ने किया मुंह काला
बीते अगस्त में यूपी के झांसी में माता-पिता के घर से बाहर जाने के दौरान एक भाई ने अपनी 10 साल की बहन की आबरु लूट ली। लड़की के चिल्लाने पर पड़ोसियों के आने की आहट सुन वह भाग खड़ा हुआ था। लड़की घायल थी और पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था।
मोहाली में बाप ने बनाया बेटी को हवस का शिकार
पंजाब के मोहाली में बीते जनवरी में एक बाप ने ही अपनी सौतेली बेटी के साथ रेप किया। मामला तब सामने आया, जब बेटी की 10 माह की गर्भवती हो चुकी थी। बेटी की उम्र केवल 11 साल की थी। पेट में दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल ले जाने के बाद इसका खुलासा हुआ था।
मेरठ में बहन से किया बलात्कार, गर्भवती होने पर की शादी
यूपी के मेरठ में बीते अगस्त में ब्रह्मापुरी इलाके में रोजाना एक भाई द्वारा अपनी बहस के साथ बलात्कार करने की घटना प्रकाश में आई थी। अपनी सौतेली बहन को उसने इस तरह से प्रेग्नेंट कर दिया था। इसके बाद उसने उसके साथ निकाह कर लिया था।
बोकारो में नाबालिग की इज्जत भाई ने ही लूट ली
झारखंड के बोकारो में बीते माह भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित करने देने वाली एक घटना प्रकाश में आई। यहां के गोमिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत 13 साल की किशोरी के साथ उसके ही 28 वर्ष के भाई राहुल ने कथित तौर पर बलात्कार किया। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी थी। इसमें उन्होंने यह भी बताया था कि किसी को इस बारे में बताने पर उसने अपनी बहन को जान से मारने की भी धमकी दी थी।
बेंगलुरु में भाई ने ही रेप करके बहन को किया प्रेग्नेंट
बीते मार्च में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विट्टल इलाके में एक स्कूल में नियमित हेल्थ चेकअप के दौरान एक लड़की चार माह की गर्भवती निकली। यह देखकर स्कूल प्रशासन के तो होश उड़ गये। बाद में पता चला कि उसका भाई ही उसके साथ घर में रेप करता था, जिसकी वजह से उसकी यह हालत हुई थी।
कानपुर में रक्षाबंधन के ही दिन भाई ने किया बहन का रेप
उत्तर प्रदेश के कानपुर में भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित करने वाली एक घटना इसी साल रक्षाबंधन के दिन सामने आई, जहां एक भाई ने अपनी ही चचेरी बहन की इज्जत लूट ली। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक चाचा को इसकी जानकारी देने पर उन्होंने जब लड़की को ही गलत समझा तो उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
कुल्लू में बहन के साथ भाई ने ही मिटाई हवस की भूख
बीते 4 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली 10 साल की एक छात्रा के साथ उसके ही चचेरे भाई द्वारा बलात्कार करने की खबर सामने आई। इसकी शिकायत जब परिजनों ने पुलिस में की तो पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। मेडिकल परीक्षण में इसकी पुष्टि भी हो गई। दुष्कर्मी भाई इसके बाद फरार हो गया।
पांच साल की बहन को भाई ने बनाया हवस का शिकार
उत्तर प्रदेश के बांदा में बीते जून में एक पांच साल की बच्ची के साथ उसके ही भाई द्वारा बलात्कार की घटना प्रकाश में आई थी। आरोपित भाई अपनी चचेरी बहन को टीवी दिखाने के बहाने में कमरे में ले गया था और वहां उसने उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। बच्ची की चीख सुनकर मां के कमरे में पहुंचने पर आरोपित भाई वहां से भाग निकला था।
इन मामलों के अलावा भी आये दिन जो बलात्कार की खबरें सामने आती रहती हैं, उनमें कभी भाई तो कभी बाप, कभी चाचा तो कभी दादा का जिक्र रहता है। अपनों के अलावा कई मामलों में दोस्त, रिश्तेदार और जान-पहचान वाले और पड़ोसी तक शामिल होते हैं। इससे तो यह साबित होता है कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं और उनके सुरक्षा तभी सुनिश्चित की जा सकती है, जब दुष्कर्म के खिलाफ बेहद ठोस कानून बने और जिसमें दुष्कर्मियों के लिए कठोरतम सजा का प्रावधान हो।