Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

भारत की टॉप 20 महिला उद्यमियों की सक्सेस कहानी

Information Taranjeet 22 September 2019

भारत में महिलाओं को आज भी अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। अपने मन मुताबिक काम करने में समाज से लड़ना पड़ता है। ऐसे में बहुत कम ही लोग होते हैं जो ये सोच पाते हैं कि महिला उद्यमी बन सकती है। एक women entrepreneur भारत में बनना थोड़ा मुश्किल है। भारत में महिला उद्यमी बन कर एक भारतीय कंपनी खड़ी करना चुनौतीपूर्वक हो सकता है। लेकिन फिर भी बहुत सी ऐसी महिलाएं है, जो आज समाज से लड़कर महिलाओं के लिए अद्योग में एक नया नाम बन कर सामने आई है। ऐसी ही 20 महिलाओं के बारे में हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं।

1- सुची मुखर्जी (limeroad)

सुची मुखर्जी लाइफ स्टाइल एंड एक्सेसरीज श्रेणी के अंतर्गत आने वाली कंपनी लाइम रोड और ई-कॉमर्स वेबसाइट की संस्थापक और सीईओ हैं। Women Entrepreneurs की हमारी लिस्ट में सुची मुखर्जी की कहानी बेहद ही दिलचस्प है। इस महिला उद्यमी को बिजनेस आइडिया तब आया जब वो अपने मातृत्व अवकाश पर थीं तो उन्होंने भारतीय कंपनी लाइम रोड बनाने का विचार किया। सुची लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट हैं। उन्हें राइजिंग प्रतिभायें, ’40 वर्ष से कम आयु के उच्च क्षमता वाले लीडर्स’ के लिए दुनिया भर में 15 महिलाओं में से 1 के रूप में चुना गया था। उनकी कंपनी ने लाइट स्पीड वेंचर पार्टनर, मैट्रिक्स पार्टनर्स और टाइगर ग्लोबल से 20 मिलियन डॉलर का फंड एकत्रित किया है। सुची ने पहले लीमैन ब्रदर्स इंक, वर्जिन मीडिया, ईबे इंक, स्काइप और गमट्री जैसी कई प्रसिद्ध कंपनियों में काम किया था, जहां वो 2 से अधिक वर्षों के लिए प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थीं।

2- रिचा कार (Zivome)

रिचा भारत में ऑनलाइन लिंगरी स्टोर, जिवामे की संस्थापक और सीईओ हैं। ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा इस women entrepreneur ने सबसे दुस्साहसी तरीके से अपनी सीमाएं तोड़ कर कार्य किया। रिचा ने बिट्स, पिलानी से साल 2002 में अपनी इंजीनियरिंग पूरी की जिसके बाद उन्होंने आईटी उद्योग में कुछ समय तक काम किया। उसके बाद वो साल 2007 में नर्सी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से मैनेजमेंट स्टडीज में पोस्टग्रेजुएशन करने गईं और फिर, जिवामे.कॉम की स्थापना करने से पहले उन्होंने एक रिटेलर और ग्लोबल टेक कंपनी के साथ काम किया। इस महिला उद्यमी के लिए अगर कहें कि ये भारत में पहली ऑनलाइन इनर वियर कंपनी है और देश भर में महिलाओं को इनर वियर के बारे में शिक्षित करने में भी इस कंपनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने एक छोटे से कार्यालय से अपनी इस भारतीय कंपनी की शुरुआत की है। लेकिन, केवल 3 साल के भीतर उनकी कंपनी में 200 से ज्यादा कर्मचारी थे और 5,000 से अधिक स्टाइल, 50 ब्रांड्स और 100 साइजेस के साथ ही 100 मिलियन डॉलर की संचित कीमत थी।

3- इंदु जैन (Bennet Coleman)

इंदु जैन भारत के बड़े मीडिया ग्रुप बेनेट कोलमैन ऐंड कंपनी की चेयरपर्सन और देश की दूसरी महिला अरबपति हैं। वो women entrepreneurs के लिए एक आदर्श है। उनके पास 11,400 करोड़ रुपए (1.9 बिलियन डॉलर) की संपत्ति है। भारत की इस महिला उद्यमी की कंपनी को अब उनके दो बेटे हैं- समीर और विनीत जैन संभालते हैं। बेनेट कोलमैन ऐंड कंपनी देश के सबसे बड़े मीडिया ग्रुपों में से एक है। इसकी स्थापना साल 1838 में हुई थी।

4- वंदना लुथरा (VLCC)

वंदना लूथरा भारतीय कंपनी वीएलसीसी की सीईओ हैं। वीएलसीसी उन कंपनियों में शुमार है, जिन्होंने महिलाओं को रोजगार और रोजगार संबंधी तकनीक मुहैया कराने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के साथ समझौता किया है। अपनी बचत की छोटी सी रकम से साल 1989 में दिल्ली में वीएलसीसी की शुरूआत की गई थी। तब ये भारत का पहला ट्रांस्फाॅर्मेशन सेंटर था। उन दिनों देश का वेलनेस मार्केट पहचान ही बना रहा था और फिटनेस और ब्यूटी मिलाकर संपूर्ण वेलनेस एक नए तरह का क्षेत्र था। भारतीय उद्यमी वंदना लूथरा के निरंतर प्रयासों से कंपनी के सेंटर 16 देशों के 121 शहरों में 300 से अधिक स्थानों पर मौजूद है। भारत, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ओमान, बहरीन, कतर, कुवैत, सऊदी अरब और कीनिया में खुद कम्पनी अपना काम-काज करती है।

5- मनीषा रायसिंहानी, सह-संस्थापक और सीटीओ, ( LogiNext )

भारतीय उद्यमी मनीषा रायसिंहानी ने एशिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली भारतीय कंपनी LogiNext में अपना अहम योगदान दिया है। LogiNext रसद और क्षेत्र कार्यबल संचालन के प्रबंधन और अनुकूलित करने में होने वाली समस्याओं का हल निकालने में मदद करती है। आपको बता दें कि LogiNext की बाजार में भी अच्छी खासी हिस्सेदारी है और ये रीयल-टाइम रूट प्लानिंग एल्गोरिदम और रीयल-टाइम वर्कफोर्स प्रदर्शन विश्लेषण के साथ टूल प्रदान करने में खासियत के लिए जाना जाता है।

6- कनिका टेकरीवाल, संस्थापक, जेटसेटगो ( JetSetGo )

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बाद जहां इंसान टूट जाता है और खुद को असहाय महसूस करने लगता है लेकिन कनिका टेकरीवाल ने कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का डटकर सामना किया और तो और उन्होनें अपने नेक विचारों से JetSetGo की स्थापना कर बाकी लोगों के लिए मिसाल कायम की है। JetSetGo एक विमान एग्रीगेटर है इसके साथ ही ये चार्टर्ड विमानों के लिए भारत का पहला बाजार है। जो कि अपने ग्राहकों को व्यापारिक विजिट हो या फिर डेस्टीनेशन वेडिंग हो इसके लिए हेलीकॉप्टर और निजी जेट बुक करने की अनुमति देती है। इसके साथ ही JetSetGo को भारतीय आसमान का ऊबर भी कहा जाता है। इस भारतीय कंपनी ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है।

7- फल्गुनी नायर, संस्थापक और सीईओ, नायका ( Nykaa )

आज कल भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी को बाजार जाकर सामान खरीदने का टाइम नहीं मिलता है लेकिन इसके लिए अब उन्हें अपनी छुट्टी का इंतजार नहीं करना पड़ता या फिर बाजार जाने के लिए खासकर टाइम निकालने की भी जरूरत नहीं होती है, वो इसलिए क्योंकि एक women entrepreneur ने ये काम आसान कर दिया है। फल्गुनी नायर ने मेकअप का सामान खरीदने के लिए एक भारतीय कंपनी और ब्यूटी ऑनलाइन स्टोर नायका से ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा लेते हैं। साल 2012 में फल्गुनी नायर ने ऑनलाइन मेकअप स्टोर न्याका की स्थापना की और मेकअप खरीदने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। वो एक सफल बिजनेसपर्सन के साथ-साथ महिलाओं के लिए काफी मददगार साबित हुई है। ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्टस खरीदने के लिए एक प्लेटफॉर्म बनाकर भारतीय उद्यमी फाल्गुनी नायर ने बाकी लोगों के लिए मिसाल कायम की है।

8- नैय्या सग्गी, सीईओ और संस्थापक, बेबी चक्र ( BabyChakra )

Indian women entrepreneur नैय्या सग्गी ने भारतीय कंपनी बेबी चक्र की स्थापना कर कई माता-पिता की समस्याओं का हल कर दिया है। इसके साथ ही ये भारतीय कंपनी काफी अच्छी कमाई भी कर रही है। आपको बता दें कि भारतीय उद्यमी नैय्या सग्गी की बेबी चक्र कंपनी करीब 30 मिलियन माता-पिता की डॉक्टरों, अस्पतालों, प्लेस्कूल, गतिविधियों, घटनाओं और उत्पादों पर फैसला लेने में मदद करता है।

9- शुभरा चड्डा – चुंबक( Chumbak)

Indian women entrepreneur शुभरा चड्डा ने ई-कॉमर्स कंपनी चुंबक ( Chumbak) की शुरुआत की। ये वेबसाइट अपने ग्राहकों को सस्ते दामों पर अच्छे और यूनीक गिफ्ट देने में उनकी मदद करती है। आपने देखा होगा कि जब लोग किसी को गिफ्ट देते हैं या तो वो काफी कन्फ्यूज रहते हैं कि उन्हें क्या देना चाहिए या फिर उन्हें देने के लिए कोई अच्छा गिफ्ट नहीं मिलता है इस सारी समस्याओं का हल भारतीय उद्यमी शुभरा चड्डा ने निकाला है। जिसकी मदद से इस भारतीय कंपनी से लोग आकर्षक और यूनीक गिफ्ट खरीद सकते हैं।

10- राधिका अग्रवाल, सह-संस्थापक, शॉपक्लूस ( ShopClues )

राधिका अग्रवाल एक बेहतरीन भारतीय उद्यमी है जिन्होंने साल 2011 में एक भारतीय कंपनी शॉपक्लूस की सह – स्थापना की थी। शॉपक्लूस पर सस्ते दामों पर लाइफस्टाइल, फैशन, इलैक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, घरेलू सामान समेत कई चीजें उपलब्ध है। लोग शॉपक्लूस के माध्यम से ऑनलाइन सामान खरीद सकते हैं। वहीं शॉपक्लूस लोकल और नॉनब्रांडेड बाजार में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले indian women entrepreneur राधिका अग्रवाल सिलिकॉन वैली पर आधारित खुद का फैशन ब्लॉग चलाती थी।

11- सबीना चोपड़ा (yatra.com)

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ी indian women entrepreneur सबीना ने अपनी भारतीय कंपनी को आज विदेशों में भी फैला रहा है। भारतीय उद्यमी सबीना ने टूरिज्म और ट्रेवल की बुकिंग के लिए यात्रा डॉट कॉम की शुरुआत की थी। आज इनकी कंपनी की कीमत 121.12 मिलियन डॉलर आंकी गई है। इनकी कंपनी पिछले साल न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में भी लिस्टेड हो चुकी है।

12- आकृति भार्गव (boring brands)

पब्लिक रिलेशन में डिग्री हासिल करने के बाद भारतीय उद्यमी आकृति ने कई कंपनियों में काम किया, इसकें बाद उन्होंने अपनी खुद की एक भारतीय कंपनी खोली जिसका नाम Boring ब्रांड्स रखा गया। आज उनकी कंपनी कई कंपनियों के ब्रांडिंग और कम्युनिकेशन का काम करती है। सिर्फ 8 साल पुरानी उनकी कंपनी आज पब्लिक रिलेशन के क्षेत्र में दिग्गज कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है।

13- रश्मी दागा, संस्थापक, फ्रेशमेन्यू ( FreshMenu )

रश्मी दागा एक Indian women entrepreneur हैं, जिन्होंने भारतीय कंपनी फ्रेशमेन्यू की शुरुआत की। इससे उन सभी Feminist entrepreneurs के लिए मिसाल मिली जो समाज के बारे में सोच कर रुक जा रही थी। आपको बता दें कि फ्रेशमेन्यू एक ऑनलाइन रेस्टोरेंट हैं जहां से ग्राहक ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते है वहीं फ्रेशमेन्यू अपने ग्राहकों को 45 मिनट के अंदर खाना की डिलीवरी करवाता है। फ्रेशमेन्यू में घर जैसा खाना तैयार किया जाता है साथ ही फ्रेशमेनू की कुशल रसोई टीम है। भारतीय कंपनी फ्रेशमेन्यू लोगों में खासा पसंद किया जा रहा है क्योंकि ये अपने ग्राहकों को उचित दामों पर अच्छी सर्विस देता है साथ ही कंपनी करोड़ों रुपए कमा रही है। इस तरह रश्मी दागा की भारतीय कंपनी दिन पर दिन सफलता की ऊंचाईयों को छू रही है और रश्मी एक सफल बिजनेस वुमन बनकर सामने आयी हैं।

14- साइरी चहल, शीरोस ( Sheroes )

साइरी चहल www.sheroes.in की फाउंडर हैं। भारतीय कंपनी शीरोस महिलाओं के रोजगार के लिए चलाया जाने वाला एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। ये प्लेटफॉर्म महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से महिलाएं स्वास्थ्य, करियर, रिश्तों और उद्यमशीलता जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में संलग्न होती हैं। आपको बता दें कि, सामुदायिक सदस्य SHEROES ऐप पर एक सुरक्षित चैट हेल्पलाइन पर परामर्शदाताओं से बात कर सकते हैं आपको बता दें कि। ये देश में सबसे ज्यादा प्रतिक्रियाशील हेल्पलाइनों में से एक है।

15- उपसना ताकू, सह-संस्थापक, ( MobiKwik )

भारतीय उद्यमी उपासना ताकु ने भारतीय कंपनी MobiKwik की स्थापना की थी, जो कि भारत के डिजिटल भविष्य में एक अहम भूमिका निभा रही हैं। MobiKwik भारत की मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज साइट है। उपासना ताकु की वर्तमान जिम्मेदारी MobiKwik के विकास को एक वित्तीय वितरण केंद्र में ले जाना है। जो वित्तीय जरूरतों और कई भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करती है और भारतीय कंपनी MobiKwik प्लेटफॉर्म पर भुगतान, उधार, बचत और निवेश जैसी सभी वित्तीय सेवाएं प्रदान करती हैं।

16- Swati Bhargava, Co-founder, ( CashKaro )

CashKaro.com की सह संस्थापक स्वाती भार्गव हैं जो कि कैश बैक साइट की स्थापना की। भारतीय कंपनी CashKaro.com दुनिया की सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट कम्पनियों में से एक है। ये व्यापार पूंजी-समर्थित कैशबेक साइट भी है आपको बता दें कि कैश करो साइट ने न सिर्फ कूपन कोड और कैशबेक के जरिए नए मार्केट का विकास किया है बल्कि इसे सफलता की नई ऊंचाईयों तक भी पहुंचाया है। ये साइट ऑफलाइन खुदरा व्यापारियों को भी बचत प्रदान करती है। इसमें भारतीय उद्यमी स्वाती भार्गव का अहम योगदान है।

17- अनीशा सिंह, ( mydala.com )

अमेरिका से अपने पढ़ाई पूरी करने वाली indian women entrepreneur अनीशा आज एक सफल बिजनेसपर्सन है, और भारतीय कंपनी Mydala.com की फाउंडर और सीईओ है। mydala.com एक ऐसी जगह है जहां जरुरत की हर चीज एक ही जगह पर उपलब्ध है। अपने इस स्टार्टअप के लिए अब तक भारतीय उद्यमी अनीशा को कई बिजनेस अवार्ड भी मिल चुके है।

18- किरण मजूमदार शॉ ( बायोकॉन )

किरण मजूमदार शॉ एक indian women entrepreneur , टेक्नोक्रेट, अन्वेषक और बायोकॉन की संस्थापक है, जो कि बंगलौर में एक अग्रणी जैव प्रौद्योगिकी संस्थान है। वो बायोकॉन लिमिटेड की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और सिनजीन इंटरनेशनल लिमिटेड और क्लिनिजीन इंटरनेशनल लिमिटेड की अध्यक्ष हैं। उन्होंने 1978 में भारतीय कंपनी बायोकॉन को शुरू कर किया और उत्पादों के अच्छी तरह से संतुलित व्यापार पोर्टफोलियो और मधुमेह, कैंसर-विज्ञान और आत्म-प्रतिरोध बीमारियों पर केंद्रित शोध के साथ इसे एक औद्योगिक एंजाइमों की निर्माण कंपनी से विकासित कर पूरी तरह से एकीकृत जैविक दवा कंपनी बनाया।

19- एकता कपूर ( बालाजी )

एकता कपूर को कौन नहीं जनता, जिस महिला ने भारतीय टेलीविजन का चेहरा बदल दिया। भारतीय कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स की रचनात्मक प्रमुख एकता कपूर जी ने टेलीविजन के द्वारा लोगो के दिलों में जगह बनाई है। उनके पिता का नाम जीतेंद्र है जो कि अपने समय के फिल्म सुपर स्टार रहे हैं। आज एकता कपूर को 10 महिला उद्यमियों में से एक के रूप में गिना जाता है। एकता कपूर ने अपने प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्मस के द्वारा कई हिट धारावाहिक दिए हैं जिसमें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कहानी घर घर की’ सम्मलिती हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी प्रोडक्शन किया जिसमे क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, कुछ तो है, सुपरनैचुरल थीम पर आधारित कृष्णा काॅटेज, क्या कूल हैं हम, रागिनी एमएमएस, प्रमुख हैं।

20- कशफ शेख ( डीलिवोर )

भारतीय उद्यमी कशफ शेख हमारे देश की सबसे आशाजनक उभरती हुई indian women entrepreneur में से एक हैं। रिचा की तरह ही उन्होंने भी एक ऑफबीट उद्यमिता की शुरुआत की है। कशफ एक वेबसाइट की संस्थापक हैं जिसे ‘डीलिवोर’ के नाम से जाना जाता है और ये एक प्रामाणिक वेबसाइट है जहां ऑनलाइन शॉपर्स पूरे देश में कई स्टोर्स के लिए वैध कूपन प्राप्त कर सकते हैं।

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.