TaazaTadka

कोरोना काल में परेशान? देखो गोविंदा जी की ये 15 फ़िल्में और मूड करो खुश

गोविंदा जी ने अपनी कॉमेडी और डांस स्टाइल से इन्होंने बॉलिवुड में एक नए अध्याय की शुरुआत की. जिस समय  गोविंदा जीअभिनय की दुनिया में आए थे उस समय एक्शन फिल्मों का दौर था. गोविंदा ने लीक से हटकर कॉमेडियन फिल्मो में रोल किया। गोविंदा की सभी फिल्मे बहुत ही लाजवाब है। गोविंदा की अदाओ ने लाखो लोगो को अपना कायल बना दिया है।

गोविंदा ने अपने करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘इल्‍जाम’ से की थी जो सुपरहिट हुई। उसके बाद गोविंदा ने कई फिल्‍मों में काम किया। उनकी फिल्‍मों को और उनके अभिनय को लोगो नो बहुत पसंद किया। गोविंदा बहुत ही मेहनती और कार्यक्षम भी थे। गोविंदा ने कई फिल्मो में डबल रोल भी किये है।

अगर आप कोरोना काल में परेशान है तो गोविंदा की ये १५ फिल्मे देखिये और खुद को खुश कीजिए

  1.   कुली नं १ (coolie no 1)

    कुली नं १ गोविंदा की हिट मूवीज मे से एक है। कुली नं १ को लोगो ने काफी पसंद किया है। हालाँकि कुली नं १ का रीमेक भी आने वाला है लेकिन वरुण धवन की कुली नं १ को को लेकर दर्शक काफी ट्रोल कर रहे हैं । लोगो का कहना हैं गोविंदा का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। गोविंदा की कुली नं १ तो सुपर डूपर हिट थी अब देखना ये है कि वरुण की कुली नं १ को लोग कितना प्यार देते हैं । 

  2.   हद कर दी आपने (Hadh Kar Di Aapne)

    गोविंदा जी की ये फिल्म जो की हिट हुई थी आप सब ने देखी ही होगी। अगर न भी देखि तो एक बार जरूर देखिए। हद कर दी आपने में गोविंदा जी का एक अलग ही किरदार है। वैसे ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत हिट फिल्म थी।

  3.  आंटी No. 1 (Aunty No. 1)

    गोविंदा की हिट फिल्म आंटी No. 1 तो सभी ने देखी ही होगी। गोविंदा जी ने इस फिल्म में एक सुन्दर और चतुर आंटी का किरदार निभाया है जहाँ गोविंदा जी ने खुद को पूरा आंटी जी के रूप में ढाल लिया है। गोविंदा जी की इस फिल्म को लोगो ने खूब सराहा है।

  4.  राजा बाबू (Raja Babu)

    राजा बाबू से कुछ याद आया आपको? अरे “नंदू सबका बंदु” इस फिल्म में राजा बाबू यानि की हमारे प्यारे गोविंदा जी करिश्मा कपूर के साथ नजर आते है। राजा बाबू में गोविंदा के सहायक कलाकार थे शक्ति कपूर जी जोकि एक कॉमेडी किरदार निभा रहे है। वैसे गोविंदा और शक्ति की कई सारी मूवी है।

  5.  कुंवारा (Kunwara)

    कुंवारा में गोविंदा और उर्मिला का प्यार दर्शाया गया हैं। कैसे वो दोनों विदेशश मिलते हैं और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता हैं। और लोग विदेश से वापस आते हैं। लेकिन किसी वजह से गोविंदा कि शादी उर्मिला कि बड़ी बहन से तय हो जाती हैं। यहीं से शुरू होता है असली ड्रामा।

  6. हसीना मान जायेगी (Haseena Maan Jaayegi)

    हसीना मान जायेगी बॉलीवुड की कॉमेडी ड्रामाफिल्म है। यहाँ गोविंदा,संजय दत्त, करिश्मा कपूर, पूजा बत्रा, अनुपम खेर आदि कलाकार मुख्य भूमिका निभा रहे है। ये फिल्म उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

  7. साजन चले ससुराल (sajan chale sasural)

    साजन चले ससुराल में गोविंदा जी होते तो एक ही है पर दो लोगो का काम करते है। वो एक साथ दो दो हीरोइनों को सँभालते है इसमें गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर और तब्बू  है।

  8.  पार्टनर (partner)

    पार्टनर मूवी गोविंदा  को सलमान भाई प्यार सिखाते है। गोविंदा जी कटरीना कैफ के प्यार पड़ जाते है। लेकिन गोविंदा जी कटरीना कैफ के सामने अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते है। इसलिए वो सलमान खान से प्यार का ट्यूशन लेते है।

  9.  हीरो No. 1 (Hero No. 1)

    हीरो No. १ में हमारे गोविंदा अपने प्यार को यानि कि करिश्मा जी को पाने के लिए उनके घर में एक नौकर बन कर रहते हैं। दरसल गोविंदा जी बहुत ही अमीर घर के होते हैं पर वो प्यार के लिए खुद को बदल लेते हैं। इस मूवी में गोविंदा जी, करिश्मा कपूर, कादर खान, परेश रावल आदि कलाकार मुख्य भूमिका निभा रहे है।

  10.  क्योंकि… मैं झूठ नहीं बोलता (Kyo Kii… Main Jhuth Nahin Bolta)

    इस मूवी में गोविंदा  एक वकील की भूमिका निभाते है। मूवी में गोविंदा के साथ सुस्मिता सेन भी होती है। इन दोनों का एक बेटा होता है। इस मूवी में गोविंदा का नाम राज मल्होत्रा होता है। राज का बेटा ये चाहता है की उसके पापा कभी झूठ न बोले इसलिए वो टूटते तारे से वीश मांगता है और भगवान उसकी वीश पूरी कर देते हैं।

  11.  एक और एक ग्यारह (Ek Aur Ek Gyarah )

    इस मूवी में संजय दत्त और गोविंदा दोनों लिड एक्टर होते है। सितारा (संजय दत्त ) और तारा (गोविंदा ) दोनों भाई होते हैं और एक दूसरे से बहुत प्यार करते रहते हैं। बचपन में ही उनकी माँ उन्हें सिखाती है कि दो लोग आपस में मिल जाएँ तो वे लोग एक और एक ग्यारह के बराबर होते हैं। वे लोग इसे ही अपना नियम बना लेते हैं और छोटे-मोटे अपराध करते हैं।

  12. शोला और शबनम (Shola Aur Shabnam )

    इस मूवी में गोविंदा, दिव्या भारती, अनुपम खेर, शक्ति कपूर आदि लोग मुख्य भूमिका में है। इस मूवी में गोविंदा जी कमिश्नर की बेटी से इश्क़ कर बैठते है। लेकिन दिव्या के पिता उनके इस रिश्ते से नाराज है। वो इस शादी लिए तैयार नहीं है। बस फिर शुरू हो जाती है प्यार की जंग।

  13.  दूल्हे राजा (dulhe raja )

    इस मूवी में गोविंदा  एक ढाबे के मालिक होते है। इस ढाबे के एक दम सामने एक  5 स्टार होटल होता है। और वो के के सिंघानिया (कादर खान )की होती है। के के सिंघानिया की एक बेटी होती है। उनकी बेटी का नाम किरण (रवीना टंडन ) होता है। इस मूवी पूरी मूवी में 5 स्टार होटल के सामने से गोविंदा के ढाबे को हटाने के लिए कई पैतरे आजमाए जाते है पर एक भी काम नहीं आता।

  14.  वाह! तेरा क्या कहना (Waah! Tera Kya Kehna )

    इस मूवी में गोविंदा जी डबल रोल में होते है। इस मूवी में गोविंदा जी के साथ रवीना टंडन, प्रीती झाँगिआनी, शक्ति कपूर, शम्मी कपूर आदि मुख्य भूमिका निभाते है।

  15.  आँखें (Aankhen )

    आँखें मूवी अपने समय की सुपर हिट मूवी थी। आंखें में गोविंदा और चंकी पांडेय दोनों एक दूसरे के सगे भाई होते है। इसमें उनके पिता हसमुख राइ (कादर खान) उन लोगो से बहुत नाराज रहते है क्योंकि दोनों भाई उहने बहुत परेशान करते है। इसमें गोविंदा और कादर खान डबल रोल में है।