लोगों को घूमने का काफी शौक होता है, और बात जब भारतीयों की हो, तो उन्हें तो कुछ ज्यादा ही। भारतीयों को सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में घूमने के लिए जाते हैं। हालांकि, कोरोना की वजह से विदेश जाना लोगों के लिए अभी मुश्किल नजर आ रहा है। लेकिन अगर आप थाईलैंड घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अब आप वहां पर जा सकते हैं। क्योंकि थाईलैंड के पर्यटन मंत्रालय ने अपने देश के दरवाजे उन पर्यटकों के लिए खोलने की बात की है, जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है। लेकिन शर्तों के साथ ही वहां भी जा सकते हैं।
दरअसल, भारतीय सैलानियों को थाईलैंड घूमना काफी पसंद रहता है। क्योंकि एक तो ये देश ज्यादा महंगा नहीं है और दूसरा भारत के पास भी है। हर साल यहां पर काफी संख्या में भारतीय घूमने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में भारत और थाईलैंड के बीच फिर से फ्लाइट सेवा शुरू की जा सके, इसको लेकर थाईलैंड सरकार भारत सरकार से एयर बबल तैयार करने के सिलसिले में बातचीत कर रही है।
घट सकती है क्वारंटीन की अवधि
जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है, उन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए थाईलैंड इस महीने से चरणबद्ध तरीके से अपने देश में आने की अनुमित देने की शुरुआत करने जा रहा है। साथ ही फुकेत, क्राबी, और पटाया घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए यहाँ क्वारंटीन की अवधि को भी घटाकर एक हफ्ता कर सकता है।
ये लोग जा सकते हैं
पहले चरण में अप्रैल से जून महीने के दौरान जो लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं, उनको थाईलैंड जाने की अनुमित दी जाएगी। सरकार की तरफ से मान्यता प्राप्त होटल्स में इन पर्यटकों को एक हफ्ते तक क्वारंटीन में रहना होगा। नई दिल्ली स्थित थाईलैंड के पर्यटन प्राधिकरण के निदेशक वचिराची सिरिसम्पन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि थाई और भारतीय सरकार के बीच एयर बबल को लेकर चर्चा चल रही है, और उन्हें उम्मीद है कि इसे जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी।
निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
यहाँ चरणबद्ध तरीके से विदेशी पर्यटकों को अनुमित देने जा रहा है। यहां उन पर्यटकों को थाईलैंड आने की अनुमित दी जाएगी, जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है। वहीं, जिन लोगों को थाईलैंड जाना हैं, उनकी कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव होनी जरूरी है। इसके साथ ही पर्यटकों के लिए कम से कम एक डॉलर की कोविड हेल्थ पॉलिसी होनी चाहिए।
कहां-कहां घूम सकते हैं
यहाँ जाने वाले पर्यटकों को घूमने के लिए बहुत सी जगहें मिल जाती है। जहां एक तरफ खूबसूरत राजधानी बैंकॉक है, तो वहीं दूसरी ओर नाइटलाइफ के लिए मशहूर पटाया भी घूम सकते हैं। इसके अलावा, क्राबी, पटाया, समेत सैंकड़ों थाईलैंड भी घूमने के लिए जा सकते हैं। वहीं अडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी थाईलैंड में काफी मौके हैं। जगह जगह पर आपको थाईलैंड की संस्कृति भी देखने को मिलेगी।