Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

खून पीने इंसानों का मांस खाने वाला तानाशाह ईदी अमीन जिसे भारतीयों से थी नफरत

दुनिया में एक से बड़े एक तानाशाह हुए हैं जिनकी कहानियां सुनकर लोग सिहर उठते है, हम आपको आज ऐसे तानाशाह के बारे में बताने वाले हैं जो लोगों का खून पीता था .
Information Ambresh Dwivedi 31 January 2022
खून पीने इंसानों का मांस खाने वाला तानाशाह ईदी अमीन जिसे भारतीयों से थी नफरत

दुनिया में एक से बड़े एक तानाशाह हुए हैं जिनकी कहानियां सुनकर लोग सिहर उठते है, लेकिन हम आपको आज ऐसे तानाशाह ईदी अमीन के बारे में बताने वाले हैं जो लोगों का खून पीता था और इंसानों का मांस भी खाता था. यही नहीं उसे भारतीय लोगों से इतनी नफरत थी कि उसने अपने देश से एक झटके में हजारों भारतीयों को निकाल दिया था. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं युगांडा के तानाशाह ईदी अमीन की जिसे इतिहास में सबसे खूंखार और सनकी तानाशाहों में गिना जाता है.

भारतीयों को भगाने के आया था सपना

बात है 4 अगस्त 1972 कि जब अचानक से बीबीसी के बुलेटिन पर एक समाचार सुनाई दिया। खबर ये थी की युगांडा के तानाशाह ईदी अमीन ने युगांडा में वर्षों से रह रहे 60000 एशियाइयों को अचानक देश छोड़ देने का आदेश दे दिया है. उन्होंने ये भी ऐलान किया कि उन्हें देश छोड़ने के लिए सिर्फ़ 90 दिन का समय दिया जाता है. 135 किलो वजन वाले इस तानाशाह ने कहा था कि’ अल्लाह ने सपने में उसे ये हुक्म दिया है की वो तुरंत सभी एशियाई नागरिकों को अपने देश से बाहर कर दे और इसलिए वो ऐसा कर रहा है’. तानाशाह अमीन का ये भी कहना था कि ‘ एशिया से आए लोगों ने युगांडा को बर्बाद कर दिया है और वो केवल इस देश को लूटने में शामिल हैं. एशिया से आए लोगों की वजह से हमारी तरक्की रुकी है इसलिए वो तुरंत देश छोड़कर चले जाएं’.

केवल 55 पाउंड ले जाने की अनुमति

तानाशाह ने भारतीय लोगों को अपने साथ केवल 55 पाउंड का धन और 250 किलो सामान ले जाने की इजाजत दी थी. ये राशि बहुत कम थी लेकिन लोगों को मजबूरन इतना ही लेकर देश छोड़ना पड़ा. उस समय युगांडा से भगाई गईं एक भारतीय महिला ने बताया था कि उनके हाँथ में एक सोने की अंगूठी थी जो ऊँगली से निकल नहीं रही थी जिस कारण तानाशाह के सिपाहियों ने उनकी ऊँगली काट दी थी. आप सोच सकते हैं कि उस वक्त भारतीयों के साथ युगांडा में किस हद तक जुल्म हुआ होगा।

Read More: सरदार पटेल आखिर क्यों कहते थे गोड्से को पागल व उनके समर्थकों को कायर ?

फ्रिज में दिखा था कटा सिर-

तानाशाह ईदी अमीन के बारे में ये बातें भी कहीं जाती हैं कि वो इंसानों का मांस खाने और उनका खून पीने का शौक़ीन था. उसने अपने सिपाहियों को आदेश दिया था कि अगर युद्ध के दौरान तुम्हारा कोई साथी घायल हो जाए तो उसे काटकर खा लो और अपनी भूख शांत करो. इसके अलावा शवों के साथ बर्बरता करने की बात भी उसने कबूली थी. कई सारे शवों के किडनी और लीवर निकालकर वो खा चुका था. उसके एक नौकर ने ब्यान दिया था कि ईदी अमीन की फ्रिज में इंसान का कटा हुआ सिर रखा था. अमीन ने एक डॉक्टर को बताया था कि इंसानों का गोश्त तेंदुए के गोश्त से अधिक नमकीन होता है. इसके अलावा कई सारे आयोजनों में उसे इंसानों का गोश्त भी परोसा गया था.

कई महिलाओं से थे अवैध संबंध-

अमीन के इतने प्रेम संबंध थे कि उनकी गिनती करना मुश्किल है. कहा जाता है कि एक समय में उनका कम से कम 30 महिलाओं का हरम हुआ करता था जो पूरे युगांडा में फैला होता था. ये महिलाएं ज़्यादातर होटलों, दफ़्तरों और अस्पतालों में नर्सों के रूप में काम करती थीं.

ईदी अमीन को दुनिया का सबसे खूंखार तानाशाह कहा जाता है. इसकी कहानियां सुनकर आज भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं कि ऐसे राजा के शासन में लोग कैसे जीवन यापन करते थे.

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.