TaazaTadka

एक बार जरूर ट्राय करे तिल मूंगफली की बर्फी की रेसिपी – By Prachiti Patwardhan

तिल मूंगफली की बर्फी अक्सर मकर संक्रांति (खिचड़ी) के त्यौहार में बनाई जाने वाली मिठाई है। यह बर्फी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है। वैसे तो मकर-संक्रांति पर तिल के लड्डू ज्यादा बनाये जाते है। हालाँकि आप भी हर साल तिल के लड्डू तो बनाते ही होंगे। तो क्यों ना इस बार तिल मूंगफली की यह स्वादिष्ट बर्फी बना कर देखिये। और यह बर्फी बनाना बहुत ही आसान है,और सभी को यह बर्फी बहुत पसंद आएगी।

 सामग्री :

भुनी हुई मूंगफली का पाउडर
भुनी हुई सफेद तिल का पाउडर
गुड़
घी
कद्दूकस सूखा नारियल
पानी

तिल मूंगफली की बर्फी बनाने की विधि :

Written  By Prachiti Patwardhan