TaazaTadka

पैर को कोमल बनाने के लिए ये 10 उपाय घर बैठे करें आसानी से

कहते हैं कि जो लोग अपने पैर साफ रखते हैं, उन्हें कई तरह की बीमारियो से छुटकारा मिलता है । इसके अलावा पैरों को साफ रखने से न सिर्फ वे सुंदर लगेंगे, बल्कि आपको फटी एड़ियों के कारण शर्मिंदा भी नहीं होना पड़ेगा। डॉक्टरों के अनुसार, पैर और पैर की एड़ियों को साफ-सुथरा रखना भी उतना ही जरुरी है, जितना कि सिर के बालों को शैम्पू करना और अपने शरीर की त्वचा का अच्छी तरह से ख्याल रखना।
इसीलिए हर व्यक्ति को रोज अपने पैरों को साफ करने के लिए 10 मिनट का समय जरूर देना चाहिए।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे नुस्खों के बारे में, जिन्हें अपनाने से आपके पैर दिखने में साफ और कोमल नजर आयेंगे।

1 संतरे के रस में काफी विटामिन सी होता है। यदि आपके पैर धूप में जल गए हैं, तो उन पर संतरे का रस लगाइए।15 मिनट के बाद जब रस सूख जाए तो पैरों को साफ पानी से धो लीजिए।

2 पैरों को गीला करके दानेदार चीनी को 10 मिनट तक पैरों पर रगड़ें। फिर पैरों को गर्म पानी में कुछ देर डुबो कर रखें ऐसा करने से हमारे पैर मुलायम और चमकदार दिखते हैं।

3 पैरों की वैक्स करें, वैक्स करने से पहले व बाद में त्वचा को साफ जरूर करें, क्योंकि वैक्सिंग के बाद त्वचा पर संक्रमण होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं । ऐसा तब होता है, जब त्वचा पर बैठा बैक्टीरिया खुले रोमछिद्रों से त्वचा में प्रविष्ट कर जाता है । डिब्बे पर दिए निर्देश के अनुसार वैक्स को गरम करें । गरम करने के बाद गुनगुने पानी के टब या पतीले में रख कर वैक्स का प्रयोग करें । ध्यान रहे कि वैक्स के बाद त्वचा पर कैमोमाइल या एलोवेरा युक्त लोशन लगाएं । मुलायम व टैन फ्री त्वचा के लिए वैक्सिंग एक कारगर उपाय साबित हो सकता है, बशर्ते आपको वैक्सिंग का सही तरीका मालूम हो।

4 यदि आप फटी एड़ियों से परेशान हैं तो उस पर नींबू रगड़ें। इसके साथ ही हल्के गर्म पानी में एक ताजा नींबू निचोड़ें और उसमें 20 मिनट के लिए अपने पैरों को डुबोएं। फिर स्क्रब कर लें।

5 जिन लोगों को पैर में ज्यादा पसीना आता है, उनके लिए सिरका बहुत अच्छा उपाय है। अपने पैरों को पानी और थोड़े से सिरके में डुबोएं और फिर 10 मिनट के बाद पैर धो लें। ऐसा हफ़्ते में दो बार करे इससे आप की समस्या खत्म हो जाएगी।

6 नींबू लगाएं और त्वचा को गोरा बनाएं,एक बार पैरों से अनचाहे बाल साफ कर लेने के बाद बारी आती है इनकी त्वचा को निखरने और कोमल बनाने की। तो ऐसे में नींबू एक कमाल की प्राकृतिक ब्लीच है जो कि त्वचा को निखारने में बेहद मददगार साबित होता है। चाहे यह आपकी बांह, कंधे, चेहरा या फिर पैर ही क्यों न हों, आप आप नींबू के रस से मासाज करें और अपने पैरों की टैनिंग को जल्द ही गायब कर लें।

7 यदि आपको लगता है कि आपके पैर बहुत ज्यादा रूखे हैं, तो शहद का उपयोग करें। शहद से अपने पैरों को 10 मिनट के लिए मसाज करें। उसके बाद पैरों को 10 मिनट के लिए गर्म पानी में डुबोएं और फिर ब्रश से घिस कर साफ करें।

8 बेसन और हल्‍दी से निखारें पैरों की त्वचा,इस नुस्खे को पैरों पर आजमाने के लिए सबसे पहले बेसन और हल्‍दी को मिलाएं और इसमें दही व कुछ बूंद नींबू के रस को भी मिक्स कर लें। इसके बाद इस सभी को ठीक से मिक्स करें और एक पेस्‍ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने पैरों पर लगाइये और 15 मिनट बाद हल्‍के गर्म पानी से धो लें।

9 फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए प्याज का रस बहुत लाभकारी होता है। हफ्ते में दो बार यह रस एड़ियों पर लगाने से आपको जल्दी राहत मिलेगी।

10 तेल की मसाज न सिर्फ त्वचा के अच्छी होती है बल्कि हड्डियों को भी मज़बूत बनाती है। जब पैर रूखे और खराब दिखने लगें तो, उन्‍हें हल्के गुनगुने तेल की मसाज से नमी दीजिए। गर्म तेल ना सिर्फ पैरों को नम करेगा बल्कि डेड स्‍किन को भी साफ कर के पैरों को खिला-खिला बनाएगा। तिल का तेल पैरों की मसाज के लिए सबसे ज्‍यादा असरदार साबित होता है।