TaazaTadka

चटपटा मैक्सिकन डिश वेज टेकोस की रेसिपी -Shweta S Jiturkar

ये सिंपल रोटी में स्टफिन भरकर बनायीं जानेवाली एक चटपटी डिश वेज टेकोस है  जिसका स्वाद आप सभी को पसंद आएगा। वैसे इसे बनाना काफी आसान है, और ये बहुत जल्दी बन जाता है। हम इस वेज टेकोस को ब्रेकफास्ट, लॉन्च या डिनर में ले सकते है।

वेज टेकोस बनाने की सामग्री –

(टैकोस शीट बनाने के लिए )
1 कप मैदा
2 चम्मच तेल
1/2 चम्मच नमक
1/2 कप पानी
टैकोस फीलिंग बनाने के लिए
5 उबले हुए आलू (आप अपनी जरुरत के अनुसार सामान ले सकती हैं l परिवार के सदस्यो के अनुसार, यहां मैंने 4 लोगो के अनुसार सामग्री ली है l )
1 प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
1 शिमला मिर्च बारीक़ कटी हुई
1 छोटा गाजर बारीक कटा हुआ
1 चमच्च अदरक और लहसुन का पेस्ट
1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
2 चम्मच सरसो का तेल
नमक स्वादानुसार
1/2 चम्मच गरम मसाला
1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
हरा धनिया
सेंकने के लिए मक्खन

वेज टेकोस बनाने की विधि :-

 

 

Written By Shweta S Jiturkar