Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

भारतीय मीडिया से प्रभावित हुए ट्रम्प, देंगे पाकिस्तान पर हमला करने का ठेका

भारत आने के पीछे अमेरिकन प्रेसिडेंट ट्रम्प का सबसे बड़ा मकसद यही है कि वो पाकिस्तान को खत्म करने का अमेरिका की तरफ से ठेका न्यूज़ चैनल्स को देना चाहते है.
Troll Ambresh Dwivedi 22 February 2020

नई दिल्ली: न्यूज़ चैनल्स पर चीखते हुए एंकर्स को देखकर आपको कई बार लगता होगा कि यार ये कर क्या रहे हैं. और आप टीवी बंद कर देते होंगे. लेकिन जिन न्यूज़ एंकर्स के टैलेंट को इग्नोर करके आप टीवी बंद कर देते हैं उसे अमेरिका बहुत ध्यान से देखता है क्योकि इन एकंर्स का टैलेंट आप जैसे लोग समझ नहीं पा रहे हैं. दरअसल भारत आने के पीछे अमेरिकन प्रेसिडेंट ट्रम्प का सबसे बड़ा मकसद यही है कि वो पाकिस्तान को खत्म करने का अमेरिका की तरफ से ठेका न्यूज़ चैनल्स को देना चाहते है. ट्रम्प के भारत आने की ये सबसे बड़ी वजह है.

क्यों प्रभावित हुआ अमेरिका– दरअसल हमारे भारतीय चैनल्स की प्रतिभा देखकर अमेरिका प्रभावित हुआ है. अमेरिका ने गौर किया कि जिस तरह से भारतीय न्यूज़ चैनल्स बगदादी से लेकर हाफ़िज़ सईद का अड्डा जानते हैं वो तो अमेरिकल एजेंसी सीआइए भी नहीं कर पा रही है. अमेरिका हैरान हो गया कि आखिर नॉएडा फिल्म सिटी में बैठा एक एंकर सीरिया के एक शहर की रिपोर्ट कैसे दे देता है. इसके अलावा उसे दुनियाभर के सभी आतंकियों के ठिकाने कैसे पता हैं. ये देखकर ट्रम्प पूरी तरह से अचंभित (संबित नहीं अचंभित) रह गए. जिस तरीके से न्यूज़ चैनल को आतंकियों के एक एक ठिकाने तक पता है और ये भी पता है कि कौन अमेरिका का सबसे बड़ा दुश्मन है और कौन नहीं. ये देखकर अमेरिका प्रभावित हुआ.

एजेंसी में करना था शामिल– ये सब देखकर अमेरिका प्रेसिडेंट ने तो सभी एंकर्स को अमेरिका की खूफिया एजेंसी में शामिल करने का फैसला ले लिया था लेकिन फिर मूड बदल दिया. कहा गया कि क्यों ना इन्हें ही सीरिया और पाकिस्तान खत्म करने का ठेका दे दिया जाए. सूत्रों के हवाले से ट्रम्प ने पता करवाया तो जानकारी मिली कि दरअसल ये सभी एंकर्स नहीं बल्कि न्यूज़ का ठेका लेने वाले लोग है. इन्होने पहले से ही भारतीय मीडिया को खत्म करने का ठेका ले रखा है जिसमे ये पूरी तरफ से सफल होते दिखाई दे रहे हैं. इसीलिए ट्रम्प भारत आ रहे हैं और गुप्त रूप से एक मीटिंग करके इन एंकर्स को पाकिस्तान समेत सीरिया को खत्म करने का ठेका देने वाले हैं.

ट्रम्प के बारे में ये बात सुनकर मोदी जी को न्यूज़ एंकर्स पर गर्व हुआ और मन ही मन मुस्कुराकर बोले “लड़के आज छाती चौड़ा कर दिए हमारा”

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.