नई दिल्ली: टिकट ना मिलने से नाराज हुए बीजेपी के पूर्व सांसद और पूर्व चौकीदार उदित राज आजकल चर्चे में हैं| ट्विटर पर जमकर वो अपनी भड़ास निकाल रहे हैं| लेकिन जितना ज्यादा वो बोल रहे हैं उससे अधिक उनके मजे बीजेपी नेता और आमजनता ले रही है| दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विटर पर उदित राज कि क्लास लगाईं जिसमे लोगो ने खूब मजे लिए|
भिड़े उदित राज और बीजेपी के तजिंदर बग्गा-
सबसे पहले शुरुआत उदित राज ने कि और टिकट ना मिलने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि “चुप रहता तो भाजपा मुझे प्रधानमंत्री भी बना देती पर मैं चुप रहने के लिए पैदा नहीं हुआ , जब जब गरीब, दलितों , पिछड़ों, महिलाओं पर कोई संकट आएगा तो मैं उसका खुलकर विरोध करूंगा| मेरे होते हुए देश में सभी अपने हक के साथ सर उठा कर जीयेंगे”| इसका जवाब देते हुए तजिंदर पाल सिंह ने कहा कि” सही कह रहे ही सर, मोदी जी को अभी फोन आया था| कह रहे थे चुप रहता तो इसको अमरीका का राष्ट्रपति बना देता”| इसके बाद उदित राज बोले “छोटे मुंह बड़ी बातें…..याद होगा जब पार्टी में तुम्हारी कोई सुध नही ले रहा था”| तो इतना सुनते ही बग्गा भी पीछे नहीं रहे और बोले कि” छोटा मुँह बड़ी बातें …काल करके RT krdo, DM करके RT कर दो वाले मेसज| स्क्रीनशॉट डालू?
सही कह रहे ही सर, मोदी जी को अभी फोन आया था । कह रहे थे चुप रहता तो इसको अमरीका का राष्ट्रपति बना देता। https://t.co/LXkcEgdyj9
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) April 25, 2019
चलो खुला चैलेंज, अगर ये साबित करदो कि मैंने भाजपा के लिए आपका सहारा लिया तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा और अगर आप नही कर पाए तो आप राजनीति से सन्यास ले लेंगे और जहां तक बात है जानने की 2014 के आपके DM दिखाऊ "कभी तो रीट्वीट कर दिया करो ये वाली स्माइली ? के साथ" । https://t.co/krrFEfAnJP
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) April 25, 2019
जनता ने भी लिए मजे–
इन दोनों की तीखी बहस देखकर जनता भी कहा पीछे रहती और उन्होंने मजे लेने शुरू किये| एक यूजर ने लिखा “इतने बड़े MP होकर ये अब? छि छि| यह सुनकर @Dr_Uditraj जी के करोड़ों समर्थको में, जिसमे मैं भी आता हूँ, निराशा दौड़ गयी है| इस आदमी के लिए हम लोग फावड़ा, गैंती, बेलचा, लाठी लेकर सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुँचाने निकले थे? शर्मनाक| जा रहे है हम करोड़ों लोग अपने घर वापस|
जाहिर है की उदित राज ने अब कांग्रेस ज्वाइन कर ली है लेकिन कांग्रेस ने उन्हें कही से भी टिकट नहीं दिया है| हालाँकि अब वो जमकर बीजेपी के खिलाफ बोल रहे हैं| लोग सोशल मीडिया में उनके खूब मजे ले रहे हैं की वो पहले चौकीदार थे लेकिन अब चौकीदारी छोड़ दी है|