Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

स्मृति ईरानी ने एक वीडियो शेयर लोगों से अपील की -‘बेटियों को उड़ने के लिए दें पंख’

Information Komal Yadav 7 July 2021
स्मृति ईरानी ने एक वीडियो शेयर लोगों से अपील की -'बेटियों को उड़ने के लिए दें पंख'

Social Media पर अक्सर कई तरह के Post Viral होते हैं। हालाँकि इनमे से कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिनमें कोई संदेश छुपा होता है। हालही में ऐसा ही एक पोस्ट Internet  पे खूब तेजी से वायरल हो रहा है। बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक छोटी सी बच्ची का एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है जोकि सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है वीडियो को शेयर करते हुए समय केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोगों से ये कहा है कि अपनी बेटियों की पढ़ाई पर खास ध्यान दें।

इस वीडियो में साफ एक बच्ची का मायूस चेहरा दिख रहा है जिसके एक हाथ में झाड़ू है। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि उस लड़की की आंखों में आंसू भरे हुए हैं। नन्ही सी जान को कितना काम करना पड़ रहा है।उसके कपडे भी फटे हुए है। इसके बाद इस वीडियो में दिखाया गया है की उस प्यारी सी फूल जैसी बच्ची के निराशा भरा चेहरा पे उम्मीद की किरण नजर आती है जब उसे स्कूल की ड्रेस पहनाई जाती है। अपने आप को स्कूल की ड्रेस में देख के उसका चेहरा खिल उठता है। उसके बाद उस लड़की के हाथों में किताब दी जाती है। और बोहोत खुस होती है। जिसके बाद उसे तितलियों की तरह पंख लग जाते हैं।

 

Komal Yadav

Komal Yadav

A Writer, Poet and Commerce Student