उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 से पहले सभी पार्टियां अपने आप को सत्ता के काबिल बनाने के लिए जितना हो सकता है उससे कही ज्यादा प्रयत्न्न कर चुकी है और कर रही है। सभी पार्टियां पुरे जोश में है। इसी क्रम में हालही में अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने साल के पहले दिन एक बड़ा एलान किया है। अखिलेश ने उत्तर प्रदेश को 300 यूनिट तक की मुफ्त बिजली देने का एलान कर दिया। अब भैया ये है अखिलेश यादव ये कुछ भी बोल सकते है फिर चाहे वो पूरा हो या न हो।
हालाँकि इसके पलटवार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर दौरे में अखिलेश यादव को कटाक्ष करते हुए कहा की जिन लोगों के राज में लोगों को एक टाइम बिजली मिलना भी मुश्किल था वो लोग आज मुफ्त बिजली बाँट रहे है। योगी कहते है की उनकी सरकार के बाद झुपड़ी से लेकर महल तक सभी के घरो में रौशनी फैली है।
#WATCH | “I heard ‘Babua’ (SP chief Akhilesh Yadav) saying that if his party comes to power, they’ll give free electricity. They should have given electricity in the first place when they were in power, let alone giving it free,” said Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath in Rampur pic.twitter.com/mgFUFMH87D
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 1, 2022
योगी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा की अखिलेश की सरकार के समय हर वख्त दंगे होते रहते थे। हर दो दिन पे एक दंगा हुआ रहता था। इन दंगो में हर कोई व्यापारी, नौजवान से लेकर बच्चे-बूढ़े सभी परेशान रहते थे। योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से दंगे एकदम से कम हो गए है। भाजप ने ये एलान किया था की दंगा करने वालों की सात पीढ़ियां भी इसकी बरपाई करेंगी।
Read More: मोदीजी ये रात के 1 बजे रेलवे स्टेशन पर जाने का क्या मतलब है दिन में मुहूर्त नहीं था ?
योगी का कहना है की उन्होंने सपा के नेताओं के घरों में पैसों का पहाड़ देखा है और ये दौलत गरीब जनता की खून पसीने की कमाई गई थी। इन लोगों ने जनता को खूब लुटा था। इनको उत्तर प्रदेश के विकास हो या गरीब किसान किसी से कोई मतलब नहीं था। ये लोग बस अपनी जेबें भरने में लगे हुए थे।