Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

UP Election 2022 से पहले मायावती का पहला वार होगा ब्राह्मण सम्मेलन

UP Election 2022 से पहले मायावती का पहला वार होगा ब्राह्मण सम्मेलन

UP Election 2022 से पहले, बसपा की प्रमुख मायावती (Mayawati) एक बड़ा दांव खेलने वाली है। दरअसल उत्तर प्रदेश में मायावती ने एक बार फिर ब्राह्मणों को साधने में जुट गई है। हालाँकि ये सब इसलिए ताकि वो ब्राह्मण समाज (Brahmin society) को अपनी तरफ कर सके और उनको जागरूक करने के वो लिए 23 जुलाई को अयोध्या से एक अभियान शुरू किया जा रहा है।

ब्राह्मण समाज के वोटर्स को अपनी तरफ खींचना

मायावती ने यह कहा है ‘मुझे पूरा भरोसा है कि अब ब्राह्मण समाज के लोग भाजपा (BJP) के किसी के बहकावे में नहीं आएंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि ब्राह्मण अगले UP विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज को फिर से जागरूक करने के लिए 23 जुलाई से अयोध्या से एक अभियान शुरू किया जा रहा है।

मायावती ने ये भी कहा है कि किसानों की मांगों के संसद में केंद्र पर हर तरह का दबाव डालना जरूरी है। Central Government की गलत आ​र्थिक और अन्य नीतियों की वजह से देश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच महंगाई के आसमान छू रही है इससे लोगों के सामने काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। उन्होंने कहा विपक्षी दलों को एक साथ आना चाहिए और केंद्र सरकार को जवाबदेह ठहराना चाहिए। 3 कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के प्रति सरकार की उदासीनता बेहद दुखद है। बसपा सांसद ईंधन और रसोई गैस की कीमतों, मुद्रास्फीति और COVID टीकाकरण से संबंधित मामलों को संसद में उठाएंगे।

Komal Yadav

Komal Yadav

A Writer, Poet and Commerce Student