भैया लोग उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भाजपा परिवार भागता परिवार हो रहा है। नेता लोग भाजपा छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे है। अब इनको कौन समझाए की पार्टी बदलने से कुछ नहीं होगा। अगर तुम लोग देशहित चाहते हो तो वो तो तुम लोग अपनी अपनी पार्टी में रहकर भी कर सकते हो यार। पार्टी बदलने से क्या होगा भाई। अभी कुछ दिनों पहले ही एक बीजेपी नेता समेत 6 नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए है।
सपा में आये दरबदलू नेता की लिस्ट कुछ इस प्रकार है :
- सीतापुर से बीजेपी के विधायक राकेश राठौर
- मढ़िआहुं जौनपुर से विधायक सुषमा पटेल
- धौलाना, हापुड़ से विधायक असलम अली
- हंडिया-प्रयागराज से विधायक हाकिम लाल बिंद
- फूलपुर प्रयागराज से विधायक मुजतबा सिद्दीकी
- सिधौली-सीतापुर से विधायक हरगोविंद भार्गव
- भिनगा-श्रावस्ती से विधायक मोहम्मद असलम
सुनिए सपा की बड़ाई इन दरबदलू नेता की जुबानी
अब ये भगौड़े लोगो का कहना ये है की ये लोग पहले से ही जानते थे की 2022 में सपा की सरकार बनेगी। अब ये लोग नेता ना होकर अन्तर्यामी हो रखे है। ये लोग ना बिन पेंदी के लौटे है इन्हे जिस तरफ ढकेलो उसके हो जाते है। ये लोग जिस थाली में खाते है उसीमे छेद करते है। इनका कहना ये है इनको सपा जैसी इज्जत और कही नहीं मिली इस बार तो उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर सपा की पकड़ मजबूत है। अब ये लोग विभिषण बन गए है।
देखो भैया ये दरबदलू नेता से इतना ही कहना है की भैया अपनी पार्टयों के विभीषण मत बनो कम से कम कही तो अपनी ईमानदारी दिखाओ यार। वैसे ये सलाह सभी पार्टयों के दरबदलू नेताओं के लिए है। मेरी आप सभी से यही दरख्वास्त है की आप सब कृपया इसका पलान करें।
अखिलेश यादव ने भाजपा का उड़ाया मजाक
अखिलेश यादव ने कहा BJP के विधायक के अगर सपा में शामिल हुए तो हो सकता है की मुख्यमंत्री योगी जी अपना नारा ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ का नारा बदलकर ‘मेरा परिवार भागता परिवार’ कर दे। उत्तर प्रदेश की जनता इतनी दुखी है कि 2022 चुनाव में बीजेपी का पत्ता साफ़ होगा। और भविष्य में भाजपा परिवार भागता परिवार ही देखेगा।