TaazaTadka

यूपी की वो लकी विधानसभा सीट जिसे जीतने वाली पार्टी की हमेशा बनी है सरकार

यूपी चुनाव 2022 जीतने के लिए हर एक पार्टी ने एड़ी चोटी का दम लगा रखा है. यूपी चुनाव जीतना मतलब केंद्र का रास्ता तय करना और ऐसे में कई सारे फैक्टर्स काम करते हैं. कुछ ऐसे टोटके भी होते हैं जो नेता मानते हैं. कुछ ऐसी सीट होती हैं जहाँ से जीतने वाली पार्टी की सरकार बनती है. ऐसी ही एक लकी सीट सीट है सुल्तानपुर सदर विधानसभा सीट. यूपी चुनाव में सबसे अधिक हाइलाइटेड और मजेदार सीट जिस पर दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के नेताओं की नजर रहती है की आखिर इस बार यहाँ से कौन जीत रहा है. पहले विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक जिस पार्टी का उम्मीदवार यहाँ से जीता है उसी की सरकार राज्य में बनी है.

ये है जादुई सीट-

इस यूपी की लकी विधानसभा सीट के बारे में यूपी के सियासी गलियारों में सबसे अधिक चर्चा होती है. हर एक मुख्यमंत्री उम्मीदवार चाहता है कि उसका कैंडिडेट यहाँ से जीत जाए और लखनऊ में सरकार बना ली जाए.

आइए बताते है ऐसा क्यों कहा जाता है. शुरू से शुरू करते हैं जब यह सीट जयसिंह नगर हुआ करती थी.

अब इस बार मामला रोचक-

आंकड़े देखकर आपको लग गया होगा कि आखिर ये यूपी की लकी विधानसभा सीट इतनी महत्वपूर्ण क्यों है. हर बार के आंकड़ें केवल और केवल जीत का इशारा करते हैं. सपा, बसपा और बीजेपी सब ने इस सीट पर जोर लगा रखा है. हर कोई चाहता है कि उसका व्यक्ति इस सीट से जीत जाए. इतिहास गवाह है कि सुल्तानपुर सदर विधानसभा सीट, ने जिसे महत्व दिया है उसकी ही सरकार बनी है प्रदेश में.