TaazaTadka

जन जन का आगाज है UP Election 2022 में अखिलेश पर विश्वास है

चुनावी रण का आगाज उत्तर प्रदेश में जोरो सोरो से हो चुका है आज एक तरफ प्रधानमंत्री तो एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री एक साथ बोल रहे थे , मोदी जी गोरखपुर से तो अखिलेश जी मेरठ से बोल रहे थे ।दोनो लोगो मे भीड़ अपार थी दोनो अपनी ओर से अपना सम्पूर्ण देने का प्रयास कर रहे थे परिवर्तन था तो बस इतना कि एक तरफ़ सत्ता के साथ साथ पूरा सरकारी तंत्र चपरासी से लेकर जिलाधिकारी भीड़ को इकठ्ठा करने का जिम्मा उठाये थे ,तो एक तरफ अतताई सत्ता से नाखुश भीड़ थी ,

मोदी जी आज भी लंबी-लंबी बातों का सिर्फ रेला फेक रहे थे, तो अखिलेश जी उनकी तरफ़ से फेंके हर एक झूठ को जनता के बीच ला रहे थे , पहली बार आज न्यूज़ में आधे में मोदी तो आधे में अखिलेश दिख रहे थे ।मेरठ में आई अपार भीड़ को देखकर मोदी जी खुद अपना आपा खो बैठे अब देखना होगा योगी जी कैसे इस उकताई जनता को अपनी ओर आकर्षित करते है, क्योकि ये भीड़ अब इनके दिए हुए महंगाई , बेरोजगारी , अत्याचार , अपराध से परेशान होकर इनसे अपना नाता तोड़ना चाहती है , यह भीड़ पैसों के बल पर नही प्रेम व आश के बल पर आई है इस भीड़ को जब पता हुआ की उनका नायक उनके बीच आ रहा है तो वो अतताई लोगो से निजात पाने के लिए UP Election 2022 में अखिलेश जी के रैली में दौड़े चले आये ।

सत्ता में बैठे लोगों को भले ही न दिखे इस अपार भीड़ का मन लेकिन जनता और राजनीति से जुड़े हर एक व्यक्ति को इस भीड़ का परिणाम साफ़ साफ़ नज़र आ रहा है , इस बार जनता सिर्फ़ मतदान करने के लिए मत नही बल्कि अपना जीवन परिवर्तन करने के लिए मत करेगी , हर बार जनता अपने नेताओं को जिताने के लिए मत करती है लेकीन इस बार जनता सत्ता में बैठे निरंकुश लोगो को हराने और UP Election 2022 में अखिलेश को लाने के लिए मत करेगी ,

बाबा आपको ज्ञात हो ये उत्तर प्रदेश है और यहां की जनता प्रेम की भूखी है लेकीन आप तो इनको प्रेम देने के बदले प्रशासन की लाठी दिए है तो ये कैसे भूलेंगे आपका दिया हुआ प्रेम , ये उत्तर प्रदेश है यह कि जनता हमेसा जिंदा रहती है ये क्रांतिकारीओ की धरती है यहां जुर्म के खिलाफ उठी एक चिंगारी भी बड़ी आग में तब्दील होती है , यहाँ की जनता किसी को भी ज्यादा वक्त नही देती है जब कोई इनसे विमुख होता है तो ये अपना काम ख़ामोशी से कर बैठते है जिसका खबर परिणाम के बाद पता चलता है।