अगर आप IAS ऑफिसर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको कई कठिन एग्जाम का सामना करना पड़ता है। IAS बनने के लिए UPSC-PCS-IAS सिविल सर्विस की परीक्षा देनी पड़ता है इसके अलावा इंटरव्यू पास करना भी उतना ही जरूरी है। इस एग्जाम को पास करना जितना कठिन है उतना ही कठिन इसके इंटरव्यू में पास होना भी है आपको बता दें कि UPSC-PCS-IAS Interview Exam में ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल इतने अजीब होते है कि कैंडिडेट का दिमाग हिल जाता है। UPSC-PCS-IAS के इंटरव्यूवर कैंडिडेट्स की आईक्यू को चेक करने के लिए इस तरह के सवाल पूछते हैं।
1 सवाल – वर्ष के कौन से महीने में 28 दिन होते हैं ?
जवाब – 12 सभी महीने
2 सवाल – ऐसा कौनसी चीज है जो आपका है, लेकिन उसका इस्तेमाल दूसरे लोग आपसे ज्यादा करते है?
जवाब – आपका नाम
3 सवाल – ऐसी क्या चीज है जो खरीदने पर काला, जलने पर लाल और फेंकते समय सफेद होता है?
जवाब – कोयला
4 सवाल – ऐसी कौन-सी चीज है जिसे बाएं हाथ से पकड़ सकते हैं लेकिन दाएं हाथ से नहीं ?
जवाब – दायां हाथ
5 सवाल – एक आदमी 1960 में पैदा हुआ और 1960 में ही मर गया, फिर मरते वक्त उसकी उम्र अस्सी साल कैसे हुई?
जवाब – क्योंकि उसके रूम का नंबर 1960 था
6 सवाल – ऐसी कौनसी चीज है जिसकी गर्दन तो है पर सिर नहीं ?
जवाब – बोतल
7 सवाल – कौन सा जानवर है जो जूते पहन कर सोता है ?
जवाब – घोडा
8 सवाल – वह क्या है जिसके चार पैर है पर चल नहीं सकता ?
जवाब – मेज
9 सवाल – वह क्या है जिसका आना भी बुरा और जाना भी बुरा ?
जवाब – आँख
10 सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप बिना छुए ही तोड़ सकते हैं ?
जवाब – विश्वास
11 सवाल – वह क्या है जो वर्ष में एक बार और रविवार में दो बार आता है ?
सवाल – ‘व ‘ अक्षर
12 सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल दिखायी देती है?
जवाब – मिर्च
13 सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जिसके बिना किसी भी लड़की की शादी नहीं हो सकती है ?
जवाब – दूल्हा
14 सवाल – ऐसी कौनसी चीज है जिसका मुँह नहीं है पर वो बोलता है ?
जवाब – पैसा
15 सवाल – ऐसी कौनसी जगह है जहाँ होते तो बोहोत लोग है लेकिन सब लोग अपने आप को अकेला महसूस करते है ?
जवाब – एग्जाम हॉल
16 सवाल – ऐसी कौनसी चीज है जो बीमार नहीं है फिर भी उसे गोली दी जाती ?
जवाब – बन्दुक
17 सवाल – वो कौन है जो पैदल चलने पर भी थकता नहीं है ?
जवाब – परछाई
18 सवाल – ऐसी कौनसी चीज है जो धुप में निकलती है पर छावं में मुरझा जाती है ?
जवाब – पसीना
19 सवाल – वो कौन है जिसने बहुत सी शादियां की लेकिन फिर भी वो कुंवारा है ?
जवाब – पंडित
20 सवाल – ऐसी कौनसी चीज है जिसे हम अपने पास नहीं बुलाना चाहता पर फिर भी वो आ जाती है ?
जवाब – मौत