IAS Officer बनने के लिए UPSC-IAS-PCS Interview Exam का आयोजन करता है। UPSC-IAS-PCS Interview Exam हमारे देश की सबसे कठीन परीक्षा मे से एक है। हर साल लाखों युवा केवल कुछ सीटों के लिए इस एग्जाम की तैयारी करते है। UPSC-IAS-PCS Interview Exam में सफलता का प्रतिशत बहुत ही कम है। इस परीक्षा में वही सफल होता है जिसमें शैक्षणिक योग्यता के साथ ही अनुशासन और धैर्य हो।
1 सवाल – ऐसी कौनसी चीज है बिना कसूर के मार खाती है ?
जवाब – ढोलक
2 सवाल – ऐसी कौनसी जगह है जहाँ दूध का रंग गुलाबी होता है ?
जवाब – हिमालयी याक
3 सवाल – ऐसा कौनसा देश है जहाँ कोई आर्मी नहीं है ?
जवाब – आइसलैंड
4 सवाल – किन लोगो को दिल का दौरा कम पड़ता है?
जवाब – काले
5 सवाल – ऐसा कौनसा जीव है जो कभी कूद नहीं सकता ?
जवाब – हाथी
6 सवाल – किस कारण पृथ्वी पर दिन और रात होते हैं ?
जवाब – दैनिक गति के कारण
7 सवाल – पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?
जवाब – 22 अप्रैल को
8 सवाल – ऐसी कौनसी चीज है जिसे हम पानी के अंदर कहते है?
जवाब – गोते
9 सवाल – ऐसी कौनसी चीज है जिसे हम बंद कर सकते है लेकिन खोल नहीं सकते ?
जवाब – अलार्म
10 सवाल – ऐसी कौनसी चीज है जो आपकी मुठी में है पर आपके बस में नहीं ?
जवाब – आपके हाथो की लकीरें
11 सवाल – औरत की ऐसी कौनसी चीज है जिसे हम खा सकते है ?
जवाब – लेडी फिंगर (भिंडी)
12 सवाल – पेंसिल में HB का क्या मतलब है ?
जवाब – हार्ड ब्लैक
13 सवाल – ऐसी कौनसी चीज है जिसके पास सर और पूछ है लेकिन शरीर नहीं ?
जवाब – सिक्का जिसमे हेड और टेल दोनों होता है
14 सवाल – ऐसा कौनसा पक्षी है जो पत्थर खाता है ?
जवाब – शुतुरमुर्ग
15 सवाल – एक आदमी अपनी विधवा पत्नी की बहन से सदी कर सकता है ?
जवाब – नहीं क्योंकि वो जिन्दा ही नहीं है
16 सवाल – दो अक्षर का वो कौनसा नाम है जिसे उल्टा करो तो वो एक वजन का माप है और सीधा करो तो वो एक सब्जी है ?
जवाब – लोकि (किलो)
17 सवाल – ऐसी कौनसी चीज है जिसे आप अपने शरीर के अंदर 1 मिनिट से ज्यादा नहीं रख सकते ?
जवाब – साँस
18 सवाल – लड़कियों ऐसी कौनसी चीज है जिसे हम देख सकते है लेकिन छू नहीं सकते ?
जवाब – परछाई
19 सवाल – ऐसी कौनसी चीज है जिसे लड़के अपने माँ-बाप को दे सकते है लेकिन लड़कियां नहीं ?
जवाब – अर्थी को कन्धा
20 सवाल – वो क्या है जो दीखता नहीं मगर सबसे काला है ?
जवाब – कलंक