TaazaTadka

UPSC-IAS-PCS Interview Exam Questions Part-13: ऐसी कौन सी चीज है…

UPSC-IAS-PCS Interview Exam के दौरान कई बार ऐसे ट्रिकी प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनका जवाब मुश्किल नहीं होता। मगर सवाल ऐसे घुमावदार होते हैं, की इस चक्कर में लोग घूम जाते हैं और जवाब नहीं दे पाते। इस तरह के अजबी-गरीब सवालों का उद्देश्य Candidate के Personality Test, IQ Level को टेस्ट करने के लिए पूछे जाते हैं।

1 सवाल – वह कौन सी चीज है जो ऊपर भी जाती है और नीचे भी आती है लेकिन सदा अपने जगह पर ही रहती है?

जवाब – सीढ़ी

2 सवाल – ऐसा क्या है जिसे हम जितना मर्जी चाहे खा ले फिर भी हमारा पेट नहीं भरता?

जवाब – कसम

3 सवाल – वह क्या है जो है तो एक कटोरे जितनी पर फिर भी पूरे समुंदर का पानी भी उसे भर नहीं सकता?

जवाब – छलनी

4 सवाल – एक बिल्ली एक बिल्डिंग के 25 वें माले की खिड़की से नीचे कूद गई मगर फिर भी उसे कोई चोट नहीं लगी आप बताइए कैसे?

जवाब – क्योंकि वो बिल्ली खिड़की से कमरे के अंदर कूदी ना कि कमरे के बाहर

5 सवाल – ऐसी भाषाओं के नाम बताओ जो खाने के काम भी आती है?

जवाब – चीनी ,अरबी

6 सवाल – ऐसा कौन सा जानवर है जो घायल होने पर आदमी की तरह रोता है?

जवाब – भालू

7 सवाल – गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है तो बताओ ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनों देता है?

जवाब – दुकानदार

8 सवाल – वह कौन सी चीज है जो आदमियों में बढ़ती है लेकिन औरतों में नहीं?

जवाब – दाढ़ी और मुछ

9 सवाल – तारों के साथ आता है और तारों के साथ ही जाता है जिसकी बुद्धि कमजोर हो उसे किस नाम से जाना जाता है?

जवाब – उल्लू

10 सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती?

जवाब – ठोकर

11 सवाल – स्वीटी ने दीप्ती से पेप्सी लाने के लिए कहा दीप्ती पेप्सी की एक बोतल लेकर आयी लेकिन सीधा सचिन के पास चली गयी बताओ क्यों?

जवाब – क्योंकि तेंदुल ओपनर है

12 सवाल – किस चिड़िया के सर पर पैर होते हैं?

जवाब – सभी चिड़िया के सर ,पर और पैर होते हैं

13 सवाल – वह क्या है जिसे हम खाते हैं पीते हैं और जलाते भी हैं?

जवाब – नारियल

14 सवाल – ऐसा क्या है जो दूसरों को खाना खिलाता है पर खुद कुछ नहीं खाता है ?

जवाब – चम्मच

15 सवाल – मिस्त्री मकान बनाता है दर्जी कपड़े बनाता है हलवाई मिठाई बनाता है मगर वह क्या है जिसे हर इंसान जिंदगी में एक बार तो जरूर बनाता है?

जवाब – बहाना

16 सवाल – वह कौन है जिसे अगर आप ने बर्बाद किया तो वह भी आपको बर्बाद कर देगी?

जवाब – समय

17 सवाल – वह क्या है जो लोग अपनों से ज्यादा दूसरों का लेते हैं?

जवाब – नाम

18 सवाल – ऐसा कौन सा फल है जो कच्चे में मीठा और पकने के बाद खट्टा या कड़वा लगता है?

जवाब – अन्नानास

19 सवाल – वह कौन जो बिना बुलाए रात को आते हैं और सुबह बिना कुछ चुराए गायब हो जाते हैं?

जवाब – तारे

20 सवाल – जो लंबी पूछ के साथ बिना पंखों के आकाश में उड़ता है वो क्या है ?

उत्तर – पतंग