UPSC-IAS-PCS Interview Exam देश का सबसे कठिन इंटरव्यू में से एक माना जाता है । हर साल कई candidate प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा को पास करने के बाद इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं. कई छात्र तो कई बार इंटरव्यू में ही फेल होते हैं। UPSC पास करने के लिए जितना जरूरी प्री और मेन की तैयारी है उतना ही इंटरव्यू की तैयारी भी है। UPSC-IAS-PCS Interview Exam की अच्छी तैयारी के बिना आप एग्जाम को पास नहीं कर सकते।
1 सवाल – ऐसा कौनसा जानवर है जो कभी पानी नहीं पिता ?
जवाब – अमेरिका
2 सवाल – वो कोन है जो अपने घर से रात में ही बहार निकलते है ?
जवाब – तारे
3 सवाल – एक बोल को किस तरह फेकेंगे की वो 20 मीटर दूर जाए ?
जवाब – बोलल को ऊपर की तरफ फेंकेगे
4 सवाल – गोल है पर गेंद नहीं, काच है पर दर्पण नहीं, रौशनी देता है पर सूरज नहीं, बताओ वो क्या है ?
जवाब – बल्ब
5 सवाल – ऐसी कोनसी चीज़ है जो नाक के नीचे और मुँह के ऊपर होती है ?
जवाब – मूछ
6 सवाल – ऐसी कोनसी चीज़ है जो कभी छोटी और कभी बड़ी होती है, और वो महीने में एक दिन नज़र भी नहीं आती है ?
जवाब – चाँद
7 सवाल – ऐसी कोनसी चीज़ है जिसे लड़किया खाना नहीं चाहती है लेकिन फिर भी खाती है ?
उत्तर – धोखा
8 सवाल – खुशबू है पर फूल नहीं, जलती है पर ईर्ष्या नहीं बताओ वो क्या है ?
जवाब – अगरबत्ती
9 सवाल – ऐसी कोनसी चीज़ है जो लोहे को खींच सकती है लेकिन रबड़ उसे हाराता है ?
जवाब – चुम्बक
10 सवाल – ऐसा कोनसा देश है जिसका पहला अक्षर काट दिया जाये तो एक खाने की चीज़ का नाम आता है ?
जवाब – जा-पान
11 सवाल – ऐसा कोनसा जानवर है जिसकी लंबी टांग है और लंबी है गर्दन, न वो हाथी और ना वो जिराफ बताओ वो कोन है ?
जवाब – ऊंट
12 सवाल – ऐसी कोनसी चीज़ है जिसे आप बहुत मेहनत से बनाते हो और फिर उसे हवा में फेक देते हो ?
जवाब – पेपर का हवाईजहाज़
13 सवाल – ऐसी कोनसी चीज़ है जो आपके घर में रहती है और मिटटी से अपना सर पटकती है ?
जवाब – झाड़ू
14 सवाल – ऐसा कोनसा जानवर है जो जूते पहनकर सोता है ?
जवाब – घोडा
15 सवाल – ऐसा कोनसा महीना है जिसमे लोग सबसे कम सोते है ?
जवाब – फरवरी
16 सवाल – वो क्या है जिसके कच्चा होने पर हम उसकी सब्जी बनाते है और पक जाने पर फल की तरह खाते है ?
जवाब – कटहल
17 सवाल – ऐसी कोनसी चीज़ है जो किसी को देने के बाद भी आप अपने पास रख लेते है ?
जवाब – वचन
18 सवाल – ऐसा क्या है जो किसी और को पता हो या ना हो लेकिन आपको पता होता है ?
जवाब – आपका पता
19 सवाल – ऐसा क्या है जिसे लड़के अपने माँ बाप को दे सकते है मगर लड़किया नहीं दे सकती है ?
जवाब – मरने के बाद कंधा
20 सवाल – ऐसा क्या है जो हमारे सामने होता है लेकिन हम उसे देख नहीं पाते है ?
जवाब – हमारा भविष्य