Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

UPSC/IAS/PCS Interview की परीक्षा के सवाल और उनके जवाब Part-3

Information Komal Yadav 11 March 2021
UPSC/IAS/PCS Interview की परीक्षा के सवाल और उनके जवाब Part-3

UPSC/IAS/PCS की परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल काफी चर्चा में रहते हैं। हालाँकि यह सवाल सुनने में तो आसान लगते हैं लेकिन ऐसा होता नहीं हैं। UPSC/IAS/PCS  की सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से है इसलिए सिविल सेवा की तैयारी के लिए कम से कम 2 से 3 वर्ष का समय लगता है। लेकिन कई लोगो को लिखित और इंटरव्यू ही पास करने में सालों लग जाते है। UPSC/IAS/PCS की परीक्षा में ऐसे सवाल पूछे जाते है जिसके बारे में कैंडिडेट सोच भी नहीं सकता है।

 

1 सवाल – ऐसा कौनसा देश है जहाँ केवल 27 लोग रहते है ?

जवाब – सीलैंड

2 सवाल – झूठ बोलने पर शरीर का कोनसा आंग गरम हो जाता है ?

जवाब – नाक

3 सवाल – सिलिकन घाटी कहाँ स्तिथ है ?

जवाब – बैंगलुरू

4 सवाल – ऐसा क्या है, जो सिर्फ बढ़ता है और कभी कम नहीं होता है?

जवाब – उम्र

5 सवाल – कौनसे गृह को पृथ्वी की जुड़वाँ बहन कहा जाता है ?

जवाब – शुक्र

6 सवाल – मनुष्य के बाद सबसे समझदार जीव कौनसा है ?

जवाब – डॉल्फिन

7 सवाल – ऐसी कौन सी चीज़ है,जिसे कम काटते भी हैं,पीसते भी हैं और बांटते भी हैं लेकिन खाते नहीं?

जवाब – ताश के पत्ते

8 सवाल – ऐसी क्या चीज है जो आदमी के लिए नुकसानदेह है लेकिन लोग फिर भी उसे पी जाते हैं?

जवाब – गुस्सा

9 सवाल – ऐसी क्या चीज है जिसे आप दिन भर, उठाते और रखते हैं इसके बिना आप कहीं जा नहीं सकते?

जवाब – कदम

10 सवाल – एक व्यक्ति जहाज से बीना पैराशूट के कूद जाता है और वो जिन्दा होता है ऐसा कैसे हो सकता है ?

जवाब – ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जहाज रनवे पर होता है

11 सवाल – हरा सोना किसको बोला जाता है ?

जवाब – चाय

12 सवाल – ऐसी कौनसी चीज है जो बीना सीढ़ियों के चढ़ती उतरती है ?

जवाब – शराब

13 सवाल – ऐसी क्या चीज है जो आंखों के सामने आने से आंखें बंद हो जाती है?

जवाब – रोशनी

14 सवाल – डेंड्रोलॉजी की सखा किस लिए काम आती है ?

जवाब – वृक्ष और झाड़ियों के अध्ययन के लिए

15 सवाल – ऐसा कौनसा क्षेत्र है जो लौह क्षेत्र कहलाता है ?

जवाब – कुन्द्रेमुख क्षेत्र

16 सवाल – कोई ऐसा गाना बताइए जिसे पूरी दुनिया गाती है?

जवाब – हैप्पी बर्थडे टू यू

17 सवाल – दीपिका कुमारी कौनसा खेल खेलती है ?

जवाब – तीरंदाजी

18 सवाल – कौन सी कार है जिसे आप का ड्राईवर नही चला सकता ?

जवाब – सरकार

19 सवाल – अगर एक हाथी स्वीमींग पुल में गिर जाये तो बाहर कैसे आयेगा ?

जवाब – गिला होकर

20 सवाल – डिवोर्स होने का मूल कारण क्या है ?

जवाब – शादी

Komal Yadav

Komal Yadav

A Writer, Poet and Commerce Student