Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

उर्मिला मातोंडकर के लिए अपशब्द इस्तेमाल कर कंगना ने अपनी नीयत साफ कर दी

स्टार एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पॉर्न एक्ट्रेस तक कह दिया है। यही नहीं वो जया बच्चन जैसी सीनियर अभिनेत्री के खिलाफ भी जहर उगल चुकी है।
Logic Taranjeet 22 September 2020
उर्मिला मातोंडकर के लिए अपशब्द इस्तेमाल कर कंगना ने अपनी नीयत साफ कर दी

बॉलीवुड माफिया, नेपोटिज्म और बॉलीवुड ड्रग गैंग के खिलाफ लगातार जहरीली होती कंगना रनौत ने अब अपनी सारी हदें पार कर दी है। वो लगातार ये कोशिश कर रही हैं कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री ही उनकी दुश्मन है। उन्होंने एक वक्त की स्टार एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पॉर्न एक्ट्रेस तक कह दिया है। यही नहीं वो जया बच्चन जैसी सीनियर अभिनेत्री के खिलाफ भी जहर उगल चुकी है। अब जिस मुहिम को लेकर वो चल रही थी उसकी दशा और दिशा पूरी तरह से भटकी हुई है।

ये किसी तरफ से भी सुशांत को इंसाफ दिखाने वाली राह नहीं है और ना तो ड्रग्स माफिया के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली है। ये बस अपने आप को सही दिखाने की राह है। जया बच्चन और हेमा मालिनी दोनों अलग अलग पार्टी की नेता है, हेमा जी तो उस पार्टी की है जो लगातार कंगना के सपोर्ट में खड़ी है। लेकिन बात दोनों ने एक ही बोली कि कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री को खराब नहीं बोला जा सकता। कंगना की सारी बातें हवा हवाई जैसी नजर आती है, कुछ भी धरातल पर साबित होता नजर नहीं आता है।

कंगना पिछले काफी समय से खुद को एक एक्टिविस्ट के रूप में प्रोजेक्ट कर रही है और एक धरा ये साबित भी कर रहा है। कोई रानी लक्ष्मीबाई कह रहा है तो कोई कुछ। लोग कह रहे थे कि कंगना पूरी इंडस्ट्री को हिला देगी ये कर देगी वो कर देगी लेकिन कंगना ने किया कुछ नहीं। बस मुंह से सिर्फ जहर उगला। जो कंगना हरामखोर वाला बयान सुन क्रोधित होकर तू-तराक पर आ गई थी।

वो एक बार फिर अपनी आलोचना नहीं सुन पाई और आवेश में आकर उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पॉर्न एक्ट्रेस कह दिया। इन बयानों से वो अपनी तथाकथित क्रांति को हारती नजर आ रही है। जो लोग इस कंगना का समर्थन कर रहे थे वो अब उंगलिया उठाने लगे हैं और कहने लगे हैं कि शायद कंगना अब लोगों से बेवजह खुन्नस निकालने लगी हैं, जिसकी जरूरत ही नहीं थी।

उर्मिला मातोंडकर ने क्या बोला?

बॉलीवुड के ड्रग माफियाओं के खिलाफ जब सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू हो गया तो बॉलीवुड सेलेब्स ने इसे फिल्म इंडस्ट्री की अस्मिता से जोड़ते हुए इसके बचाव में आए। इसी कड़ी में उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि कंगना जिस फिल्म इंडस्ट्री के नशे में डूबने की बात करती हैं, वो ये कैसे भूल गईं कि वो जिस राज्य से आती हैं, वो हिमाचल प्रदेश ड्रग्स का गढ़ है, कंगना को पहले अपने राज्य से ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए। उर्मिला ने कहा कि पूरा देश ड्रग्स की समस्या से ग्रसित है, ऐसे में सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री को टारगेट करना सही नहीं है।

उर्मिला ने कंगना की आलोचना करते हुए कहा कि जिस इंडस्ट्री ने उन्हें पैसा, शोहरत और सारी चीजें दिलाई, आज वो उसी के बारे में भला बुला कह रही हैं और ये बर्दाश्त करने वाली बात नहीं है, क्योंकि कंगना मुंबई के बारे में बुरा बोलकर यहां रहने वालों का अपमान कर रही हैं। उर्मिला ने कंगना को लेकर कई और बातें कहीं, जो नसीहत के तौर पर ज्यादा थी।

कंगना ने तो ये बोलकर सारी हदें पार कर दीं

उर्मिला की ये बातें कंगना को नागवार गुजरी और उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि उर्मिला सॉफ्ट पॉर्न एक्ट्रेस हैं, जिनको दुनिया बेशक एक्टिंग के लिए नहीं जानती हैं। कंगना ने तो यहां तक कह दिया कि ये सब करके जब उर्मिला चुनाव के लिए टिकट ले सकती हैं तो मैं भी चुनावी टिकट हासिल कर सकती हूं।

कंगना द्वारा उर्मिला को सॉफ्ट पॉर्न एक्ट्रेस कहने के बाद तो जैसे बवाल मच गया और अनुभव सिन्हा, रामगोपाल वर्मा और स्वरा भास्कर समेत फिल्म इंडस्ट्री के ढेरों बड़े-छोटे चेहरों ने कंगना की आलोचना करते हुए उर्मिला के समर्थन में आवाज उठाई। कंगना के इस भद्दे बयान का नुकसान ये हुआ कि जो लोग अब तक कंगना के बड़बोलेपन या निर्भिक बयान का दबी जुबान में या खुलकर समर्थन करते थे, वो कंगना से काफी नाराज हुए।

कंगना की सारी बातें दोगुली

कंगना ने जो भी बातें पिछले कुछ महीनों से बोली है वो सब दोगुली है। पहले कंगना ने नेपोटिज्म की बात कही और फिर उसके बाद ज्यादातर फिल्में स्टार किड्स के साथ की है। अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने भी महेश भट्ट, एकता कपूर का सहारा लिया है। यहां तक की राहुल कंवल के द्वारा पूछे गए सवाल में कुछ साल पहले उन्होंने कहा था कि स्टार किड होने से पहली फिल्म तो मिल जाती  है लेकिन टिके रहना सिर्फ जनता के हाथ में होता है।

वहीं दूसरा मुद्दा उन्होंने ड्रग्स का उठाया तो उसमें भी उन्होंने खुद ये कबूल किया हुआ है कि वो ड्रग्स लेती थी। जब खुद कोई ड्रग्स लेता था, तो अब किस बात के लिए मोर्चा खोला है और क्यों दूसरों पर आरोप लगाए जा रहे हैं। कंगना की ये सारी बातें बताती है कि वो कितनी मौकापरस्त है। ऐसा ही कुछ गली बॉय के वक्त भी हुआ था, जिसमें जब फिल्म आई थी तब उन्होंने फिल्म के लिए रणवीर सिंह की तारीफ की थी, लेकिन सुशांत की मौत के बाद उस फिल्म को कचरा कह दिया। अब ये आपके ऊपर है कि एक दोगुली अदाकारा का साथ देना है, जो बहुत ही अच्छी एक्टिंग करती है।

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.