TaazaTadka

Uttarakhand: दुसरो का CM बदलने का मौका नहीं मिला तो अपना ही बदल दिया

हंसमुखपुर:

परिवर्तन ही संसार का नियम है. इस नियम पर भाजपा बहुत तड़गे तरीके से भरोसा करती है. इसलिए समय-समय पर दूसरी पार्टी की सरकार गिराकर खुद का सीएम बना देती है. अब लंबे समय से ऐसे बदलाव का मौका कहीं मिला नहीं तो अपना ही सीएम बदल दिया। अब भाई परिवर्तन वाले नियम को निभाना भी तो है. तो परिवर्तन के नियम के अनुसार teerath singh rawat अब  uttrakhand के नए CM होंगे।

नाम याद करने में दिक्क्त ना हो इसलिए रावत को ही बनाया-

अब बदलाव भी करना है लेकिन लोगों को ज्यादा दिमाग लगाने पर मजबूर भी नहीं करना है. ऐसे में BJP ने लोगों के दिमागी स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए सीएम ऐसा बनाया जिसका नाम याद रखने में कोई दिक्क्त नहीं हो. trivendra singh rawat गए तो teerath singh rawat आ गए. मतलब रावत के दो आगे रावत, रावत के दो पीछे रावत, बोलो कितने रावत।  वैसे प्रतियोगी छात्रों को थोड़ी से मेहनत करनी पड़ेगी क्योकि नाम तो बदला ही है ऐसे में थोड़ा सा दिमागी काम अधिक करना पड़ेगा।

इतना मुझसे टाइपो हो जाता है-

वैसे जिस तरह से बीजेपी ने सीएम बदला है उतना तो मुझे टाइपो हो जाता है. trivendra singh rawat गए तो teerath singh रावत आ गए. मुझे लगता है कि ये ना भी बदलते तो मैं कभी  trivendra singh rawat की जगह teerath singh rawat लिख ही देता। अब आप शार्ट में भी नहीं बोल सकते हैं कि uttarakhand के CM रावत हैं. आपको क्लियर करने पड़ेगा की नए वाले या पुराने वाले। मतलब जो भगाए गए हैं या जो लाए गए हैं.

बहुत दिनों से मची थी चुल्ल-

जैसे किक फिल्म में सलमान खान को कई सारे काम करने पर किक मिलती थी वैसे ही मुख्यमंत्री बदलने पर भाजपा को किक मिलती है. अब बहुत दिनों से किक मिलने की चुल्ल थी और माहौल कहीं बन नहीं रहा था तो ऐसे में इन्होनें अपना ही बदल दिया। अब परिवर्तन को फॉलो भी तो करना है.  तो भाईसाब इनकी चुल्ल मिट गई है और आपको uttarakhand के new CM का नाम मिल गया है. लीजिए कंपटीशन में काम आएगा। uttarakhand के नए CM हैं TEERATH SINGH RAWAT.