TaazaTadka

वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़े हैं तीन और गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से इस बार के चुनाव में बहुत ही सावधानी बरती जा रही है। राहुल गांधी इस बार लोकसभा चुनाव में अपनी पुरानी सीट अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं। आपको बता दें कि अमेठी सीट पारंपरिक रूप से कांग्रेस और खासकर गांधी परिवार की सीट रही है। वहीं राहुल गांधी ने इस बार वायनाड से भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

वायनाड में 4 गांधी मैदान में 

लेकिन वायनाड में एक गांधी चुनावी मैदान में नहीं है, बल्कि राहुल गांधी के खिलाफ तीन ‘गांधी’ और भी है, जो उन्हें टक्कर देने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। आपको बता दें कि वायनाड सीट के साथ-साथ केरल की सभी 20 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। गौरतलब है कि इस सीट पर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल की है। पहले से ही राहुल गांधी के इस कदम पर विवाद बड़ा हुआ है, विपक्षी दलों की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष पर निशानें साधे जा रहे हैं। कई नेताओं की तरफ से ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल गांधी का ये कदम अमेठी के लोगों के साथ धोखा है, वो हार के डर से भाग रहे हैं।

कौन है बाकी 3 गांधी

वहीं अगर बात करें वायनाड में उतरें चारों गांधी की, तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने उतरे तीन उम्मीदवार के ई राहुल गांधी, के राघुल गांधी और के एम शिवप्रसाद गांधी हैं। इन तीनों में से 2 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो बिना किसी दल के चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। आपको बता दें कि 33 साल के के ई राहुल गांधी कोट्टायम के रहने वाले हैं। वहीं, अगिला इंडिया मक्कल कझगम पार्टी के कैंडिडेट के राघुल गांधी कोयंबटूर के निवासी है और एम शिवप्रसाद गांधी भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ही चुनाव लड़ रहे हैं और वो त्रिशुर के रहने वाले हैं।

चुनाव आयोग में दाखिल किए गए ऐफिडेविट के मुताबिक के ई राहुल गांधी एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं और वो एम फिल की डिग्री हासिल कर चुके हैं। इनके अलावा के राघुल गांधी एक पत्रकार हैं और उनकी पत्नी डेंटल टेक्निशन के रूप में काम करती हैं और तीसरे गांधी यानी कि के एम शिवप्रसाद गांधी एक संस्कृत के अध्यापक हैं और उनकी पत्नी कंप्यूटर ऑपरेटर हैं।