Site icon Taaza Tadka

हिन्दू वाहिनी के नेता और एंकर राहुल के बीच ऐसा झगड़ा हुआ जो आपने कभी नहीं देखा होगा

लव जेहाद यूँ तो हिंदुत्व विचारकों का एक बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा हर वक़्त रहा है | कभी कोई स्टेटमेंट्स कभी कोई एक्शन | किन्तु जरा सोचिये क्या होगा अगर यूपी में योगी आदित्यनाथ जो कि खुद हिन्दू युवा वाहिनी के संस्थापक हैं वो मुख्यमंत्री बन गए |

जी हाँ , जब शासन ही अपना है तो अब अपनी बात को रखने और और अपने मन मर्जी का करने से भला कौन रोकने वाला है ? “जब सइयां भये कोतवाल तो अब डर काहें का “ जी नहीं ये गाना ही नहीं बल्कि ऐसा ही कुछ नज़ारा देखने को मिला इंडिया टुडे न्यूज़ रूम स्टूडियो में बीते दिन जब हिन्दू युवा वाहिनी के मुख्य पदाधिकारी नागेंद्र सिंह तोमर को वाद- विवाद के लिए बुलाया गया था |

दरअसल बात ये थी कि , २ दिन पहले हिन्दू युवा वाहिनी के कुछ सदस्यों ने किसी प्रेमी जोड़े को पकड़ा था और विवाद का जड़ तब टूल पकड़ लिया जब पता चला कि ये जोड़े अलग अलग धर्म से ताल्लुख रखते थे |

विवाद जब न्यूज़ रूम की सरगरदियों से होक गुजरने लगा तो नागेंद्र सिंह को इंडिया टुडे के एक डिबेट प्रोग्राम में बुलाया गया जिसमे जम कर आरोप प्रत्यारोप हुए लेकिन नागेंद्र सिंह बीच में ही शो छोड़ कर जाने लगे |
इतना ही नहीं उन्होंने वहां के न्यूज़ एडिटर राहुल कनवाल से बहस करना शुरू कर दिया |

हालांकि राजनितिक नेताओं का बहस आम तौर पर कई बार न्यूज़ एडिटर और न्यूज़ रिपोर्टर्स से होता रहता है किन्तु इस बार जो वीडियो वायरल हुआ उसको देख के आपके होश उड़ जाएंगे |
पुरे ८ मिनट के इस वीडियो में एक एंकर और राजनेता के बीच जिस तरीके की लड़ाई हुई उसको देख कर आपके होश उड़ जाएंगे

देखिये पूरा वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=oSQd_eUF5Gc