लालू प्रसाद यादव, भारतीय राजनीति का का एक ऐसा चेहरा जिनका नाम सुनते ही बरबस चेहरे पर एक हास्य रास का उन्मूदन होने लगता है | यह कहना गलत नहीं होगा कि, भारतीय राजनीति में लालू प्रसाद को ‘एंटरटेनर नंबर १ ‘ कि उपाधि सही ही दी गयी है |
यूँ तो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का नाम ‘चारा घोटाला’ से लेके अन्य कई घोटालों में आ चुका है , किन्तु एक बात है जो आज भी लोगों को इनका नाम सुनकर चेहरे पर मुस्कान देने का पुरजोर काम करती है और वो है, इनके बात करने का तरीक़ा |
जी हाँ दोस्तों , यहाँ हम पेश करते हैं लालू प्रसाद जी की भाषा विशेष का उदाहरण देते हुए १० वीडियो जिनको देख कर आप अपना पेट पकड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे |
https://www.youtube.com/watch?v=_9jA5vS2quE