Site icon Taaza Tadka

जानिये क्या है वजह, आमिर खान अब तक कपिल शर्मा के शो में नहीं गए

टीवी चैनल्स पर जिस कपिल शर्मा के शो की टीआरपी सबसे ज्यादा है , उस कपिल शर्मा के शो में आज तक मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान आज तक नही पहुँचे|

बड़े से लेके छोटे सितारे आज कपिल शर्मा के शो में ना जाएँ अपने फिल्म या अपना खुद का प्रमोशन करने तो ऐसा लगता है जैसे कि उनका प्रमोशन हुआ ही नहीं|

आम जनता भी कपिल शर्मा की बहुत बड़ी दीवानी है ऐसा ज्यादातर लोग मानते भी हैं |

टीवी चैनल्स पर जिस कपिल शर्मा के शो की टीआरपी सबसे ज्यादा है , उस कपिल शर्मा के शो में आज तक मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान आज तक नही पहुँचे|

हालांकि सूत्रों की मानें तो कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा ने ऐसा नहीं है कि कभी आमिर खान को बुलाने की कोशिश नहीं की, किन्तु आमिर खान ने आज तक उनके बुलावे को स्वीकार नहीं किया है | आइये आपको बताते हैं आखिर आमिर ने ऐसा क्यों किया है |

दरअसल आमिर खान के ऐसा कहने का २ रीज़न है :

1. हर फिल्म का अलग तरीके से प्रमोशन 

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने हर फिल्म को बिलकुल अलग तरीके से ही प्रमोट करते हैं, और वो अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए उस तरीके के अलावा कभी भी कोई और तरीका नहीं चुनते हैं |

कपिल शर्मा शो ही नहीं बल्कि आमिर कभी भी अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए किसी भी टीवी के शो में नहीं जाते हैं| यहाँ तक की न्यूज़ चैनल के इंटरव्यू में भी वो फिल्म के प्रमोशन को लेके बहुत कम जाते हैं|

2. कपिल शर्मा की कॉमेडी बहुत पसंद नहीं 

आमिर खान का कहना है कि, कपिल शर्मा की कॉमेडी उनको बहुत ज्यादा पसंद नही है क्योंकि कपिल शर्मा कभी कभी मजाक करते करते कुछ हद पर कर जाते हैं |

बहरहाल वजह चाहे और भी हो लेकिन हम ये कह सकते हैं कि आमिर खान की फिल्मों का प्रमोशन करने का तरीका वास्तव में हर बार लाजवाब होता है |