ये हादसा हमारी कुंद होती संवेदनाओं की आहट है,FIR तक नहीं हुई.सरकार-दल में मज़बूत मालिक के आगे माँ के आँसू लाचार हैं | खुद आम आदमी पार्टी की भी गलतियों
अपनी एक विशेष तरह की शैली और अंदाज़ के लिए जाने जाने वाले नेता व कवि डॉ. कुमार विश्वास यूँ तो सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव माने जाते हैं |
कभी सत्ता धारी पार्टी बीजेपी , विरोधी पार्टी कांग्रेस तो कभी किसी राज्य अथवा किसी अन्य पार्टी की गलतियां गिनाने में कभी भी पीछे नहीं हटा करते हैं |
डेरा प्रमुख बलात्कारी बाबा राम रहीम को हरियाणा सरकार की तरफ से विशेष छूट व व्यवस्था पर पहले ही प्रश्न उठ चुके हैं | उसके बाद हरियाणा में हिंसा सरकार की एक बड़ी लापरवाही को दर्शा ही रहा था कि हाल ही में एक नयी हृदयविदारक घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है
दरअसल गुरुग्राम, हरियाणा के एक स्कूल में ७ साल के मासूम बच्चे की ह्त्या के बाद स्कूल प्रशासन के साथ साथ हरियाणा के शिक्षा व्यवस्था पर लोग उंगली उठा रहे हैं
इसी बाबत कुमार विश्वास ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ट्वीट करते हुए कहा कि,
जो देश अपने वर्तमान की क़द्र नहीं करता भविष्य उसके लिए रास्ता नहीं छोड़ता.इन दिनों निर्लज्जता का अंतिम पता @mlkhattar का राजमहल है😡👎 https://t.co/932krix8Zr
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 9, 2017
वास्तव में यह गुस्सा होना स्वाभाविक है क्योंकि, स्कूल में मासूम की ह्त्या करने वाला कंडक्टर अपना जुल्म तो कबूल कर चुका है किन्तु स्कूल प्रशासन की जवाबदेही न बनने और उनके खिलाफ कोई FIR न होने की वजह से लोगो बड़े ही कुंठित और ठगे से महसूस कर रहे हैं|
बता दें कि मासूम की माँ का कहना है किनए सिर्फ और सिर्फ स्कूल प्रशासन कि लापरवाही का नतीजा है , वरना बस का कंडक्टर बच्चे को बाथरूम के पास जाके कैसे मार सकता है , हो न हो स्कूल प्रशासन कुछ बात छुपा रहा है |
ये हादसा हमारी कुंद होती संवेदनाओं की आहट है,FIR तक नहीं हुई.सरकार-दल में मज़बूत मालिक के आगे माँ के आँसू लाचार हैं #RyanInternationalSchool
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 9, 2017
इतना ही नहीं वे व्यक्तिगत अवं सार्वजनिक तौर पर खुद आम आदमी पार्टी की भी गलतियों का एहसास उनको कराते रहते हैं | यही वजह है कि कभी कभी उनका नाम बिना वजह अरविन्द केजरीवाल से द्वेष तो कभी बीजेपी में शामिल होने जैसी ख़बरों के साथ उछाला जाता है |