Headline

All around the world, thousands of markets have millions of tents, and an Arabic tent still lists at the top position and astonishing part of Arabic tents.

Taaza Tadka

कुमार विश्वास ने गौरी हत्या पर कांग्रेस व बीजेपी पर किया व्यंग, गिद्धों ने आपस में पारियाँ बाँट रखी हैं

Politics Tadka Taaza Tadka 7 September 2017
फर्क बस इतना है की उस समय कांग्रेस सत्ता में थी और बीजेपी कांग्रेस क़े विरुद्ध मोर्चा खड़ा किये हुई थी इस बार बीजेपी खुद सत्ता में है, कुमार विश्वास

बैंगलौर की एक वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर राजनीति विगत दो दिन से जारी है | दिवंगत गौरी लंकेश की आत्मा को आखिरी श्रद्धांजलि देने ना सिर्फ पत्रकार और आम लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा बल्कि कई राजनितिक लोग भी किसी भी तरह से इसमें पीछे नहीं खड़े हुए | दिल्ली के प्रेस क्लब तक इसकी आवाज़ कुछ इस तरह चल पड़ी कि, कई पत्रकार ने पहली बार किसी सत्ताधारी सरकार पर खुल कर अपनी प्रतिक्रया दी | वही कर्नाटक के मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री के. सी. रेड्डी भी वहां पहुंचे गौरी लंकेश को श्रद्धांजलि देने |

आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने इस बाबत कांग्रेस व बीजेपी पर बड़ा ही तीखा कटाक्ष करते हुए बोला कि, राजनितिक पार्टियों ने अपनी अपनी पारियाँ बना रखी हैं और इन सबके बीच यदि कोई मरता है तो वो है आम आदमी |
इस बाबत उन्होंने ट्वीट करके कहा कि,

दरसल कुमार विश्वास का ऐसा कहना काफी हद तक सार्थक भी है , वरिष्ठ एवं खुले विचार वाली पत्रकार गौरी की मृत्यु वास्तव में बेहद ही दुखद घटना है, किन्तु बड़ी बात ये है कि, गौरी लंकेश ही आज पहली पत्रकार नहीं हैं जिनको ऐसे मार दिया गया | पहले भी कांग्रेस के समय में ऐसे पत्रकारों की हत्या होती रही है जो उस समय की सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाते थे और आज गौरी लंकेश की हत्या हुई है जो की आज की सत्तारूढ़ पार्टी की विशेष सोच क़े खिलाफ लिखती थी |

फर्क बस इतना है की उस समय कांग्रेस सत्ता में थी और बीजेपी कांग्रेस क़े विरुद्ध मोर्चा खड़ा किये हुई थी इस बार बीजेपी खुद सत्ता में है |