हालांकि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच टकराव कोई नयी बात नही है लेकिन इस बार टकराव की वजह दिल्ली सरकार के घोषणापत्र के वे वायदे हैं जो उन्होंने MCD चुनाव के लिए पेश किया|
जी हाँ दिल्ली में नगर निगम चुनाव के प्रचार की शुरुआत हो चुकी है और इन्ही सब के बीच दिल्ली सरकार ने दिल्ली की जनता से जो वादा किया है वो है हाउस टैक्स ख़त्म करने का वादा|
इधर वादा हुआ नहीं कि विपक्ष के कड़े तेवर कि शुरुआत हो गयी और अरविन्द केजरीवाल के इस वादे को वादाखिलाफी का नाम बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टयों ने दे दिया|
केंद्र सरकार का कहना है कि हाउस टैक्स माफ़ करने का दिल्ली सरकार का वादा महज़ जुमला भर है क्योंकि ये करना पॉसिबल बिलकुल नही है | कांग्रेस सरकार के अजय माकन ने भी दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए बोला है कि केजरीवाल सिर्फ लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं ये वादा बिलकुल भी प्रक्टिकल नही है|
आम आदमी पार्टी के इस वादे के बाद जब बीजेपी सरकार के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ये मुद्दा उठाया तो मनीष सिसोदिया ने बीजेपी और कांग्रेस जो जवाब दिया है वो वाकई दोनों पार्टियों के मुँह बंद करने के लिए फिलहाल काफी है|