Headline

All around the world, thousands of markets have millions of tents, and an Arabic tent still lists at the top position and astonishing part of Arabic tents.

Taaza Tadka

राहुल गाँधी के फटे कुर्ते को सिलवाने के लिए इस युवक ने भेजे १०० रूपये

शायद इसलिए मैं राहुल गाँधी जी को अपनी तरफ से ये १०० रूपये का डिमांड ड्राफ्ट भेजता हूँ ताकि वो तुरंत अपने कुर्ते को सिलवा ले |

गाज़ियाबाद , उत्तर प्रदेश के एक युवक ने राहुल गाँधी के फटे हुए कुर्ते की सिलाई करने के लिए उनको १०० रूपये का डिमांड ड्राफ्ट भेजा है | मुकेश कुमार मित्तल नाम के इस युवक ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी से ये डिमांड ड्राफ्ट भेजते हुए एक लेटर भी भेजा है जिसमे उसने राहुल गाँधी से ये आग्रह किया है की जल्द से जल्द वो अपने फटे हुए कुर्ते को सिलवा ले |

मुकेश कुमार ने लेटर में लिखा है कि ” ये बहुत ही निराशाजनक बात है और देख कर बहुत बुरा लगा की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी जी अपनी रैली में फटे हुए कुर्ते के साथ टहल रहे हैं और उनके पास पैसे नहीं हैं शायद इसलिए मैं राहुल गाँधी जी को अपनी तरफ से ये १०० रूपये का डिमांड ड्राफ्ट भेजता हूँ ताकि वो तुरंत अपने कुर्ते को सिलवा ले |

मुकेश कुमार का कहना है कि राहुल गाँधी ने चुनाव के मद्देनज़र रखते हुए ऐसा सिर्फ आम जनता को भड़काने के लिए कहा |

बता दें की पिछले दिनों उत्तराखंड की एक रैली में आम जनता को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने अचानक से अपना हाथ अपने कुर्ते की पॉकेट में डाला और कहा था कि

“मेरा पॉकेट फटा हो तो मुझे फर्क नहीं पड़ता , लेकिन मोदी जी का कपडा नहीं फटता होगा और वो गरीब कि राजनीती करते हैं “

Preeti Mishra

Preeti Mishra

Content Writer | Foodie | Motivator | Political Analyst